For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय भेजा नोटिस का जवाब, कहा- मेरी टिप्पणी में कुछ भी गलत नहीं

01:10 PM Feb 16, 2023 IST | Jyoti sharma
राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय भेजा नोटिस का जवाब  कहा  मेरी टिप्पणी में कुछ भी गलत नहीं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी मामले में लोकसभा की तरफ से नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब उन्होंने तय समय के भीतर दे दिया है। राहुल गांधी के इस जवाब को बेहद गोपनीय रखा गया है। लेकिन कुछ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने तथ्यों पर अपने जवाब दिए हैं।

Advertisement

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर की थी टिप्पणी

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी की थी, इस टिप्पणी में कुछ ऐसे शब्द थे , जिन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था। राहुल गांधी  इस बयान को कर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया था।

मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा

अब इस नोटिस का उन्होंने कई पेज का जवाब भी तय समयसीमा के अंदर भेज दिया है।  बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अडाणी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई सवाल उठाए थे। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद उन्होंने बाहर मीडिया से कहा भी था, कि मैंने कुछ गलत नहीं बोला था,स  सच बोलने पर अप सदन से आपके शब्द भी हटा दिए जाते हैं। वहीं इस नोटिस के जवाब पर कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने कोई गलत टिप्पणी नहीं की है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

.