For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Qala: कौन है 'घोड़े पे क्यों सवार है' गाने वाली सिंगर, पढ़ाई में भी रह चुकी है टॉपर

10:04 AM Jan 14, 2023 IST | Prasidhi
qala  कौन है  घोड़े पे क्यों सवार है  गाने वाली सिंगर  पढ़ाई में भी रह चुकी है टॉपर

Qala: नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कला’ साल 2022 के दिसंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने जमकर प्यार दिया था, साथ ये फिल्म इरफान खान के बेटे बाबिल खान डेब्यू फिल्म भी थी। ‘कला’ में बाबिल की एक्टिंग देख लोग काफी इंप्रेस हुए। इस फिल्म के कलाकारों ने एपनी एक्टिंग से लोगों को जितना इंप्रेस किया है उससे कई ज्यादा पसंद लोगों को फिल्म के गाने आए हैं। इसके अलावा फिल्म का गाना ‘घोड़े पर सवार’ को लोग पर्सनल फेवरेट बनाने से लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी यूज कर रहे हैं। फिल्म में इस गाने को एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने परफॉर्म किया है, लेकिन इसके पीछे असली आवाज सिंगर सिरीशा भागवतला की है।

Advertisement

Qala: कौन हैं सिरीशा भागवतला

सिरीशा भागवतला सिंगिंग इंडस्ट्री में नई और यंग सिंगर हैं। दरअसल, साल 2020 में आए इंडियन आइडल में सिरीशा ने बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था। 26 साल की सिरीशा आंध्रप्रदेश की रहने वाली हैं। पने गाने के फेमस होने और अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली सिरीशआ ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें कला फिल्म का ये खूबसूरत गाना गाने कता मौका मिला।

कैसे बनी ‘घोड़े पर सवार’ फेम

Qala: एक इंटरव्यू में सिरिशा बताती हैं कि, उन्होंने पहले तमिल और तेलुगू में गाने गाए हुए हैं। लेकिन ये पहली बार है जब उन्हें पूरा साउन्ड कार्ड गाने को मिला। वो आगे कहती हैं, तो ये मिलने का प्रोसेस काफी इत्तेफाक से हुआ। मेरा एक भाई म्यूजिशियन है। भाई ने अपना गाना म्यूजिक कम्पोजर अमित त्रिवेदी को सुनाया था। उस गाने को मैंने और उनकी बहन ने गाया था। अमित सर को मेरी आवाज पसंद आई और उन्होंने भाई से पूछा कि किसने ये गाना गाया है। इसी तरह मुझे कला फिल्म में गाना गाने का मौका मिला। इस कहानी की दूसरी साइड ये है कि फिल्म के एक प्रोड्यूसर ने मुझे इंडियन आइडल पर देखा था। तो उन्होंने सोचा कि अरे इनसे गवाते हैं ये गाना। इन्हीं दो तरीकों से मुझे ये मौका मिला।

सिरीशा अपने परिवार वालों के बारे में बताती है कि, ‘मैं बचपन से बहुत पुराने गाने सुनती हूं। इन गानों के लिए ओपन सिंगिंग की जरूरत होती है। क्योंकि मैं उसी बैकग्राउंड से आती हूं मुझे उतनी दिक्कत नहीं हुई। मैंने जब कला के दोनों गाने-फेरो ना नजरिया और घोड़े पे सवार को सुना तो मैंने सोच कि अरे बाप रे ये ट्यून तो काफी कैची है। दो-तीन बार सुनने से ही ये गाने पूरा दिमाग में बैठ गए थे।’

Qala: पढ़ाई में टॉपर हैं सिरीशा

पढ़ाई पर बात करते हुए सिरीशा कहती हैं कि, ‘मैंने एमवीजीआर कॉलेज से मैंने बी-टेक की है। मैं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट रही हूं। मैं पढ़ाई में भी अच्छी थी। मैं दिलचस्पी भी रखती थी। मुझे एक एमएनसी कंपनी में नौकरी भी मिली है। लेकिन वो नौकरी चेन्नई में नहीं थी, इसलिए मैंने छोड़ दी। मैंने फैसला किया था कि मैं चेन्नई में रहकर म्यूजिक की प्रैक्टिस करूंगी। अगर वो नौकरी चेन्नई में होती, तो मैं आज जॉब कर रही होती।’

.