PURE EV ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए दमदार फीचर्स और कीमत
महंगे पेट्रोल के कारण से आम जनता अब इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ आकर्षित हो रही है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में PURE EV ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इसके साथ ही कंपनी ने PURE Eco Dryft की कीमतों का खुलासा किया है। बता दें कि इस बाइक की शुरूआती कीमत 99,999 रूपए रखी गई है।
जानिए PURE EV बाइक के दमदार फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। PURE EV बाइक ने सभी टू वीलर कंपनियों की नींद उड़ा दी है। यह बाइक एकबार चार्ज होने पर 135 किमी तक चल सकती है। इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहक कंपनी के शोरूम पर जाकर टेस्ट राइड कर सकते हैं। इसमें 3.0 kWh की दमदार बैटरी दी गई है, जो AIS 156 प्रमाणित है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। जिसकी टॉप स्पीड 70-75 किमी प्रति घंटा तक रहेगी। बता दें कि इस बाइक को एकबार फुल चार्ज होने में सिर्फ 20 रूपए का खर्चा आयेगा। यह बाइक डिजाइन के मामले में EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह है। इसमें आपको चार कलर ऑप्शन मिलेंगे, जैसे- ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड।
जानिए कैसे बुक करें PURE EV BIKE
इस बाइक को आप Online Boking भी करवा सकते है। इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। कंपनी के सीईओ रोहित वडेरा ने कहा है कि पिछले दो महीनों में हमने टेस्ट ड्राइव के लिए पूरे देश में अपने 100+ डीलरशिप पर डेमो वाहन तैनात किए है।