देर रात तक बाजारों में चली पतंगों की खरीद, जयपुराइट्स आज ‘15 करोड़’ उड़ाएंगे खुले आसमान में
जयपुर। मकर संक्रान्ति पर जयपुराइट्स 15 करोड़ से अधिक रुपए की पतंगें उड़ाएंगे। पतंग विक्रताओं और एसोसिएशन की मानें तो इस बार रिकॉर्ड 15 करोड़ की पतंगे जयपुर में बिकी हैं। संक्रान्ति की खरीदारी के चलते शुक्रवार देर रात तक बाजारों में चहल-पहल रही। सबसे ज्यादा भीड़ पतंगों की दुकानों पर नजर आई। लोग पतंगों और चरखियों की खरीदारी करते नजर आए। कोरोना के चलते दो वर्ष से खुलकर पतंगबाजी नहीं कर पाने का पूरा खुमार उतारने का क्रेज जयपुराइट्स में नजर आ रहा है। बच्चों में कार्टून पतंगों का आकर्षण देखा गया, वहीं बड़ों की पसंद सादा पतंगों के साथ ही नेताओं, अभिनेताओं और हीरोइन्स की पतंगें रहीं।
यह खबर भी पढ़ें:-Makar Sankranti: पतंगबाजों को मिलेगा हवा का साथ, मल मास के कारण बंद मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत
8 डॉक्टर्स 24 घंटे करेंगे ड्यूटी
मकर संक्रान्ति के पर्व पर शुक्रवार को मांझे से लोगों के घायल होने की घटनाओं को देखते हुए डॉक्टर्स व अन्य मेडिकल स्टॉफ को बढ़ा दिया गया है। एसएमएस में रविवार तक 4 यूनिट के 8 डॉक्टर ट्रोमा सेंटर में मौके पर मिलेंगे। यहां आगामी तीन दिन तक ट्रोमा सेंटर इमरजेंसी मोड पर चलेगा। ट्रोमा सेंटर के डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि आर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी, सीटीवीएस और न्यूरोसर्जन की चार टीमें लगाई गई है। सभी टीमों में दो-दो डॉक्टर्स लगाएं गए है। ऐसे में 8 डॉक्टर्स 24 घंटे ड्यूटी करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-सीएम गहलोत ने किया फिल्म का पोस्टर लॉन्च, अहिंसा की पैरवी के साथ पानी बचाने का संदेश देगी ‘बाहुबली’
चाइनीज मांझे से कई लोग घायल
मकर संक्रान्ति के पर्व से पहले शुक्रवार को चाइनीज मांझे से काटने के कई के स सामने आये। जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में शुक्रवार दोपहर तक तीन- चार घायल पहुंचे। इनमें से दो घायलों के चाइनीज मांझे से अधिक चोट लगी है। एक व्यक्ति के चाइनीज मांझे की वजह से गला कट गया। जिसे ट्रामा सेंटर में डॉक्टर्स ने टांके लगाए वहीँ दूसरी तरफ एक व्यक्ति का होंठ चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कट गया। ट्रोमा सेंटर में आज से डॉक्टर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ को बढ़ा दिया गया है।