PSC Recruitment: आयोग ने कई भर्तियों को लेकर जारी की अधिसूचना, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन
Public Service Commission Recruitment: लोक सेवा आयोग में बंपर भर्ती निकली है। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आयोग की ओर से लोअर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क, पंचायत सचिव और आशुलिपिक के लिए सरकारी नौकरी की घोषणा की है। ऐसे में जो युवा लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए तैयारी करने का अच्छा मौका है।
आयोग जल्द से जल्द इन खाली पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। वैकेंसी को भरने के लिए आयोग योग्य उम्मीदवार की तलाश में है। फिलहाल आयोग की ओर से भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कुल 33808 खाली पदों के लिए वैकैंसी निकली है। इसके लिए लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास मांगी है।
उम्र सीमा और वेतन
इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं सेलेक्शन होने पर केंडिडेट को 19900 से लेकर 45700 रूपये प्रति माह वेतन मिलेगी।