For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बाहरी सप्लाई ने तोड़ा टमाटर का ‘गुरूर’, अब आम आदमी की रेंज में, इन सब्जियों के भाव भी गिरे 

जिस टमाटर की कीमत दो सप्ताह पहले बाजार में दोहरा शतक लगा चुकी थी, उसकी कीमतों में बाहरी राज्यों से आवक की वजह से भारी गिरावट आई है।
08:25 AM Aug 21, 2023 IST | Anil Prajapat
बाहरी सप्लाई ने तोड़ा टमाटर का ‘गुरूर’  अब आम आदमी की रेंज में  इन सब्जियों के भाव भी गिरे 

Prices of vegetables : जयपुर। सब्जियों की घटी कीमतों से आमजन को अब राहत मिलने लगी है। जिस टमाटर की कीमत दो सप्ताह पहले बाजार में दोहरा शतक लगा चुकी थी, उसकी कीमतों में बाहरी राज्यों से आवक की वजह से भारी गिरावट आई है। अब टमाटर ठेले और खुदरा दुकानों पर 60 से 80 रुपए प्रति किलो में आमजन को आसानी से उपलब्ध हो रहा है।

Advertisement

इतना ही नहीं टमाटर के साथ अन्य सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट आई है। जो खीरा मार्केट में 100 रुपए के नजदीक पहुंच गया था, वह अब 20 से 30 रुपए प्रति किलो आसानी से दुकानों पर उपलब्ध हो रहा है।

सब्जी मंडी विशेषज्ञों का कहना है कि अभी अगस्त के आखिरी सप्ताह में सब्जियों की कीमतों में और गिरावट होगी। उसके बाद टमाटर फिर से 20 से 30 रुपए प्रति किलो मिलने लगेगा। इसके अलावा हरी सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट आई है।

आम लोगों को मिल सकेगी राहत  

जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर ने कहा कि मुहाना मंडी में बाहरी राज्यों से टमाटर की आवक शुरू होने से इसकी कीमतें अब कम होने लगी हैं। अगस्त के अंत तक भाव और कम हो जाएगा, वहीं अन्य सब्ज़ियों के दाम गिरे हैं।

महंगाई से आम लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि अधिकांश सब्जियों के थोक भावों में कमी आई है। महाराष्ट्र का श्री गोंडा और मध्य प्रदेश का नींबू मुहाना मंडी में आता है। बेंगलुरु से अदरक और टमाटर नासिक औरंगाबाद से आते हैं। मध्य प्रदेश से गोबी पुष्कर और हरि मिर्च आते हैं। महाराष्ट्र का सटाना पत्तागोभी का मूल स्थान है।

मुहाना मंडी में थोक भाव

अदरक-70 से 80 रु. प्रति किलो, नींबू-15 से 20 रु. प्रति किलो, लौकी-4 से 5 रु. प्रति किलो, भिंडी-8 से 10 रु. प्रति किलो, कद्दू-5 से 6 रु. प्रति किलो, पत्ता गोभी-20 से 22 रु. प्रति किलो, फूलगोभी-28 से 30 रु. प्रति किलो, टमाटर-40 रु. प्रति किलो, मिर्ची-10 से 15 रु. प्रति किलो, खीरा देसी-6 से 8 रु. प्रति किलो, खीरा चाइनीस-15 से 18 रु. प्रति किलो, बैंगन-10 से 12 रु. प्रति किलो, धनिया-25 से 30 रु. प्रति किलो और पालक-15 से 18 रु. प्रति किलो।

लाल कोठी मंडी खुदरा भाव

भिंडी-40 रुपए, लौकी-20-30 रुपए, हरी मिर्च-40 रुपए, फूल गोभी-80-100 रुपए, पत्ता गोभी-40 रुपए, शिमला मिर्च-80 रुपए, कद्दू-20 रुपए, आलू-16-20 रुपए, प्याज-40 रुपए, बैंगन-30-40 रुपए, अदरक (नई)-80-100 रुपए, अदरक (पुरानी)-250-300 रुपए और नींबू-40 रुपए प्रति किलो।

ये खबर भी पढ़ें:-प्रदेश के 7 दिग्गजों की CWC में एंट्री के क्या मायने? कांग्रेस का ओबीसी और आदिवासियों पर फोकस

.