गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जानें-कौन मंत्री, कहां फहराएंगे तिरंगा
जयपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर मंगलवार को तैयारियां पूरी कर ली गई। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं। राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी। मुख्य समारोह एसएमएस स्टेडियम में होगा, जहां पर राज्यपाल कलराज मिश्र ध्वजारोहण करेंगे। दूसरी ओर जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण मंत्री ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
गणतंत्र दिवस को लेकर एसएमएस स्टेडियम में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है और बिना पास के एंट्री नहीं दी जा रही। गौरतलब है कि यहां आगंतुकों के लिए पास व्यवस्था लागू की गई है, जिसके चलते यहां कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकेगा।
कौन मंत्री, कहां फहराएंगे झंडा
बीकानेर में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, कोटा में स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, बाड़मेर वन मंत्री हेमाराम चौधरी, दौसा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल, अजमेर जिले में कृषि मंत्री लालचन्द्र कटारिया, बांसवाड़ा में जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, सीकर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, भीलवाड़ा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, बांरा में खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद भाया के अलावा भरतपुर जिले में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, टोंक जिले में कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, झालावाड़ में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, धौलपुर में विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी राज्यमंत्री जाहिदा खान, डूंगरपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया तथा बूंदी जिले में युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना झंडा फहराएंगे।
हनुमानगढ़ जिले में ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, राजसमन्द में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, जालौर जिले में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग तथा नागौर जिले में उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराएंगे। इसी प्रकार ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा करौली जिले में, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना तौड़गढ में, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर में, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्द जैसलमेर में तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बैरवा झुन्झुनु जिले में झंडा फहराएंगे। सवाई माधोपुर जिले में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, पाली जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, श्रीगंगानगर में आपदा प्रबंधक मंत्री गोविन्द्र राम मेघवाल, अलवर में उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत तथा चूरू जिले में परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला झंडा फहराएंगे।