For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

लोकसभा चुनाव की तैयारी… 25 सीटों पर को-ऑर्डिनेटर नियुक्त, कांग्रेस ने इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। कांग्रेस ने 25 लोकसभा सीट पर कॉर्डिनेटर को दायित्व सौंपा है।
08:49 AM Jan 08, 2024 IST | Anil Prajapat
लोकसभा चुनाव की तैयारी… 25 सीटों पर को ऑर्डिनेटर नियुक्त  कांग्रेस ने इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। कांग्रेस ने 25 लोकसभा सीट पर कॉर्डिनेटर को दायित्व सौंपा है। पार्टी ने 5 विधायकों, 9 हारे हुए विधायकों, 3 महिला नेताओं को जिम्मेदारी दी है।

Advertisement

वहीं 5 बोर्ड और आयोग में चेयरमैन रहे नेताओं को भी कॉर्डिनेटर बनाया गया है। कोर्डिनेटर में पूर्व मंत्री महेश जोशी, ममता भूपेश, शकुंतला रावत, मुरारीलाल मीणा, प्रमोद जैन भाया का नाम शामिल है। वहीं एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को भी बाड़मेर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है।

इन वरिष्ठ नेताओं को मिली जिम्मेदारी

लोकसभा सीटको-ऑर्डिनेटर
गंगानगर एससीदिनेश कस्वा
बीकानेर एससीपूसाराम गोदारा
चूरूहाकम अली
झुंझुनूंखानू खान
सीकरमहेंद्र गहलोत
जयपुर ग्रामीणहरसहाय यादव
जयपुररोहित बोहरा
अलवरधर्मेंद्र राठौड़
भरतपुरमहेश जोशी
करौली-धौलपुरममता भूपेश
दौसाप्रशांत बैरवा
टोंक सवाई माधोपुरमहेश शर्मा
अजमेरसुदर्शन सिंह रावत
नागौरगजेंद्र सांखला
पालीसंगीता बेनीवाल
बाड़मेरअभिषेक चौधरी
जोधपुरमहेंद्र चौधरी
जालोरअंजना पटेल
उदयपुररामलाल मीणा
बांसवाड़ामहेंद्रजीत मालवीय
राजसमंदशकुंतला रावत
चित्तौड़गढ़शकुंतला रावत
भीलवाड़ाराजकुमार शर्मा
कोटामुरारीलाल मीणा
झालावाड़-बारांप्रमोद जैन भाया

ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों पर बड़ा खुलासा, 50 फीसदी से अधिक मामले जांच में पाए गए झूठ

.