For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan News: प्रतापगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी कर जयपुर से आ रही बसों की कि तलाशी, 99 लाख नगदी और 5 किलो चांदी की जब्त

07:35 PM Oct 27, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan news  प्रतापगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी कर जयपुर से आ रही बसों की कि तलाशी  99 लाख नगदी और 5 किलो चांदी की जब्त

Rajasthan News: त्योहारों का सीजन और राजस्थान में चल रहे उपचुनाव के दौर को देखते हुए पुलिस हर तरफ एक्टिव नजर आ रही है. तो वही बड़े त्यौहार के सीजन पर खाद्य पदार्थ और कारखाने पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में प्रतापगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी कर गाड़ी और बसों की जांच कर रही है जिसमें बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रतापगढ़ पुलिस ने जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी कर 99 लख रुपए नगद और 5 किलो से ज्यादा चांदी जप्त की है.

Advertisement

3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

प्रतापगढ़ पुलिस ने इस मामले में लिफ्ट तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई जीरो माइल चौराहे पर जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी के दौरान किए गए जिसमें आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार भी किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बांसवाड़ा के घाटोल निवासी पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, मोहनलाल बरगोट और खमेरा निवासी गोपाल सिंह राजपूत बताएं.

भारी मात्रा में नकदी और चांदी बरामद

कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जीरो माइल चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी ली जा रही थी. एक बस की तलाशी के दौरान बस में सवार तीन यात्रियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उनके बैग की तलाशी ली गई. इस दौरान तीनों के कब्जे से 99 लाख 87 हजार 380 रुपये की नगदी और 5 किलो 360 ग्राम चांदी बरामद हुई.

.