PPL - 2023 : 27 फरवरी को होगा धमाकेदार आगाज, जानिए इस बार कौन सी टीम में है मैदान में
जयपुर। प्रेस प्रीमियर लीग यानी PPL- 2023 का आगाज 27 फरवरी को होने जा रहा है। इसके लिए आज पिंकसिटी प्रेस क्लब में इस लीग की टीमों का ड्रॉ निकाला गया और पीपीएल खिलाड़ियों की ड्रेस का विमोचन भी किया गया।
पूल A, B, C, D में 15 टीमें हैं शामिल
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि ड्रॉ के जरिए चार पूल बनाएं गए। पूल A में फर्स्ट इण्डिया, जी न्यूज राजस्थान, दैनिक भास्कर, नेशनल इलेवन तो पूल B में सच बेधड़क, ए-वन पैंथर, फर्स्ट इण्डिया ब्लू, चौक मीडिया, पूल C में दैनिक नवज्योति, प्रेस क्लब स्टार, सियासी भारत, प्रेस क्लब इलेवन, पूल D में महानगर टाइम्स, न्यूज-18, टाइम्स ऑफ इण्डिया शामिल हैं।
27 फरवरी को है पहला मैच
इसके साथ लीग के मैचों का शेड्यूल भी जारी किया गया। क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि इस लीग में प्रतिष्ठित समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की 15 टीमें भाग ले रही हैं। लीग का उद्घाटन मैच 27 फरवरी 2023 को के.एल.सैनी स्टेडियम में दैनिक भास्कर बनाम नेशनल मीडिया के बीच सुबह 9 बजे खेला जाएगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, महेश पारीक, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा वरिष्ठ पत्रकार हरि सिंह चौहान, अशोक शर्मा, शंकर शिखर, प्रदीप सिंह शेखावत, एस.पी.शर्मा, दिनेश जोशी, लवली वधवा, मनीष शर्मा, गुणेन्द्र शर्मा सभी टीमों के कप्तान एवं वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।