होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

प्रदेश में 8 हजार मेडिकल ऑफिसर्स के पद खाली, पदों की संख्या बढ़ाकर 4500 करने की मांग, डॉक्टर्स ने किया आंदोलन

एमबीबीएस कर चुके डॉक्टर्स ने सोमवार को रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन किया। डॉक्टर्स का कहना है कि प्रदेशभर में 8 हजार मेडिकल ऑफिसर्स के पद खाली हैं।
09:03 AM Jan 10, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। एमबीबीएस कर चुके डॉक्टर्स ने सोमवार को रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन किया। डॉक्टर्स का कहना है कि प्रदेशभर में 8 हजार मेडिकल ऑफिसर्स के पद खाली हैं। इस कारण से गांवों में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर असर पड़ रहा हैं। इसलिए राज्य सरकार एमबीबीएस कर चुके डॉक्टर्स को रोजगार देने के लिए आरयूएचएस की ओर से ली गई भर्ती परीक्षा के पदों को 4500 किए जाए। इसी मांग को लेकर एमबीबीएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेशभर के सैकड़ों चिकित्सक स्वास्थ्य भवन में एकत्रित हुए, जहां पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केएल मीणा को ज्ञापन सौंपा।

यह खबर भी पढ़ें:-CMR में जनप्रतिनिधियों से मिले सीएम गहलोत, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

यहां से ज्ञापन देने के बाद डॉक्टर्स ने सीएमआर की ओर कूच किया और सिविल लाइंस पहुंचकर सीएम से मुलाकात की। एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विनोद बागड़ा ने बताया कि हमारे डेलीगेशन के छह सदस्सीय दल ने सीएम से मुलाकात की। सीएम अशोक गहलोत को प्रजेंटेशन दिया गया कि प्रदेश में हजारों की संख्या में सीएचसी, पीएचसी में चिकित्सक नहीं होने से दूरदराज के ग्रामीण लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसलिए हाल ही में दिसंबर माह में आरयूएचएस की ओर से आयोजित हुई मेडिकल ऑफिसर्स भर्ती परीक्षा के पदों की संख्या को बढ़ाकर 4500 किया जाए। डेलीगेशन के सदस्यों का कहना है कि सीएम से उनकी सकारात्मक वार्ता हुई हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-ओआरओपी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, वन रैंक, वन पेंशन के बकाया का 15 मार्च तक करे भुगतान

850 पदों पर होनी थी भर्ती

सरकार ने बढ़ा दिए थे पद वित्त विभाग से अनुमति के बाद चिकित्सा विभाग ने मेडिकल ऑफिसर्स के 840 पदों पर भर्ती निकाली। आरयूएचएस ने परीक्षा को लेकर विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे, लेकिन इसके बाद चिकित्सक संघों ने इन पदों को बढ़ाने की मांग की तो पदों की संख्या को 850 से बढ़ाकर 1765 कर दिया। इसके बाद परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया था और आरयूएचएस ने 21 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की। अब परीक्षा होने के बाद डॉक्टर्स फिर पदों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार कोरोना महामारी के दौरान भी दो साल पहले एमओ के 2736 पदों पर भर्ती कर चुकी हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-18वीं राष्ट्रीय स्काउटस- गाइड जम्बूरी का समापन, युवा देश को आत्मनिर्भर बनाने में दें योगदान- ठाकुर 

अभी रिजल्ट का इंतजार

आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि प्रदेश में 8 हजार डॉक्टर्स के पद खाली है। आरयूएचएस की ओर से ली गई भर्ती में 9 हजार ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 1765 पदों पर होने वाली यह भर्ती परीक्षा हो चुकी है। अभी इसका रिजल्ट आना बाकी है। डॉक्टर्स की मांग है कि जो भी परीक्षा दे चुके हैं, उनके लिए पदों की संख्या को बढ़ा दिया जाए। इससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकें ।

त्रिमूर्ति सर्किल तक निकाली रैली

सीएमआर में मुलाकात के बाद भी एसोसिएशन ने शाम को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 3 से त्रिमूर्ति सर्किल तक रैली निकाली और प्रदर्शन किया। सीएमआर में सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए एसोसिएशन के 6 सदस्य गए।

Next Article