होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

'रामायण' में हनुमान बनेंगे सनी देओल, पहली फिल्म में होगा गेस्ट अपीयरेंस!

डायरेक्टर नितेश तिवारी का प्रोजेक्ट 'रामायण' लंबे समय से चर्चा में हैं। फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे।
03:47 PM Jan 28, 2024 IST | BHUP SINGH

'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर नीतेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। पिछले कुछ समय से इस प्रोजेक्ट की कास्टिंग को लेकर बहुत एक्साइटिंग डिटेल्स सामने आ रही हैं। तीन हिस्से में बनने जा रही इस फिल्म में प्रभु श्रीराम के रोल के लिए रणबीर कपूर, सीता के किरदार के लिए साईं पल्लवी के नाम पर मुहर लग चुकी है। खबर है कि आइकॉनिक रोल हनुमान के लिए सनी देओल का नाम फाइनल कर लिया गया है। वहीं रावण के किरदार के लिए केजीएफ फेम यश का नाम सामने आ चुका है।

यह खबर भी पढ़ें:-‘Animal’ की सक्सेस से चमकी बॉबी देओल की किस्मत, हाथ लगी ये तीन बड़ी फिल्में

सनी बनेंगे 'हनुमान'

सनी देओल का नाम हनुमान के लिए फाइनल बताया जा रहा है और हो भी क्यों ना यह रोल सनी पाजी की पर्सनैलिटी को शूट भी करता है। 'भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए और ये मौका मिलने से सनी देओल बहुत चार्ज्ड अप हैं। ये एक शानदार कास्टिंग है क्योंकि भगवन हनुमान को उनकी शक्ति के लिए जाना जाता है और इस समय इस किरदार को पूरे कन्विक्शन के साथ निभाने के लिए सनी से बेहतर शायद ही कोई और है।'

पहली फिल्म में होगा सिर्फ कैमियो

'रामायण' तीन पार्ट में बनने जा रही फिल्म है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले पार्ट में हनुमान के रोल में सनी देओल का स्पेशल अपीयरेंस होगा। इस एपिक ट्राइलॉजी में उनका किरदार दूसरे और तीसरे पार्ट में पूरी तरह नजर आएगा। फिल्म के मेकर्स को ये यकीन है कि हनुमान के किरदार में आइकॉनिक बन चुके दारा सिंह के बाद, आज के दौर में लोग सनी को इस रोल में याद रखेंगे।'

यह खबर भी पढ़ें:-Fighter Box Office Collection Day 1: ‘फाइटर’ ने पहले ही दिन भरी उड़ान, ओपनिंग डे कर डाली इतने करोड़ की कमाई

Next Article