For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Politics: सांगरिया विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अभिमन्यु पूनिया के बयान से गरमाई राजस्थान की सियासत

09:53 AM Dec 01, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan politics  सांगरिया विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अभिमन्यु पूनिया के बयान से गरमाई राजस्थान की सियासत

Rajasthan Politics: राजस्थान में पक्ष और विपक्ष के नेताओं का बयानों को लेकर लगातार वार जारी है. लेकिन इन सब के बीच संगरिया विधानसभा से विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का भी एक बयान सामने आया है जो कि अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं. अभिमन्यु पूनिया ने बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि "अधिकारी नहीं सुनी तो ठोक दिया करो" आगे हम देख लेंगे. इस बयान के बाद सियासत गर्मी हुई नजर आ रही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

सांगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र सेड़वा उपखंड मुख्यालय यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन "नशा नहीं नौकरी दो" कार्यक्रम को लेकर सेड़वा में चल रही सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अभिमन्यु पुनिया ने विवादित बयान देते कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता हैं तो उसे ठोक दिया करो, बाद में हम निपट लेंगे. यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष इस बयान के बाद चर्चा में है अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस पार्टी उनके बयान को लेकर क्या प्रतिक्रिया देती है.

मंच पर कई कांग्रेसी नेता थे मौजूद

इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान विवादित बयान दिया है. इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गफूर अहमद बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ कहीं कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

.