होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan News: राजस्थान में "मूंछ" पर गरमाई सियासत, जयपुर में जगह-जगह लगे मूंछ के पोस्टर

10:27 PM Nov 25, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Rajasthan News: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन चुनावी सरगर्मियां अभी भी प्रदेश की राजनीति में तेज हैं. हालांकि, मौसम में सर्दी का अहसास होने लगा है, लेकिन खींवसर सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान खुलकर सामने आई मूंछ की लड़ाई की तपन अब जयपुर तक पहुंच गई हैं. जिसके बाद बाड़मेर में भी इसकी सुगबुगाहट देखने को मिल रही है.

विधायक हरीश चौधरी ने साधा निशाना

हरीश चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा कि चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जो आमजन के मुद्दों, विचारधारा व भविष्य निर्माण की लड़ाई है. दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों से इसे व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से जोड़कर सभ्य समाज में विवादों को जन्म दिया जा रहा है. हार जीत चुनाव के दो पहलू हैं इसमें इस तरह की बातें करना छोटी सोच को दर्शाता है.

मंत्री के बंगले के पास लगे मूंछ वाले पोस्टर

इस बीच जयपुर में सिविल लाइंस में मूंछ के बड़े-बड़े पोस्टर दिखने लगे. हालांकि, जहां ये पोस्टर लगे हैं, उसके पास ही मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बंगला है. इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पूर्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नसीहत देने के अंदाज में बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि चुनाव को व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से जोड़कर सभ्य समाज में विवाद को जन्म दिया जा रहा है.

Next Article