For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

टैंकर से 388 कार्टून अंग्रेजी शराब तो एम्बुलेंस में सात क्विंटल डोडा पोस्त पुलिस ने किया जब्त,अब एम्बुलेंस में तस्करी कर पुलिस को अपराधी दे रहे चकमा

08:02 PM Oct 28, 2024 IST | Anand Kumar
टैंकर से 388 कार्टून अंग्रेजी शराब तो एम्बुलेंस में सात क्विंटल डोडा पोस्त पुलिस ने किया जब्त अब एम्बुलेंस में तस्करी कर पुलिस को अपराधी दे रहे चकमा

Illegal Alcohol: राजस्थान पुलिस के मुखिया उत्कल रंजन साहू के दिए गए आवश्यक निर्देशो की पालना के अंदर अवैध शराब के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत बाड़मेर और बालोतरा पुलिस ने नशे के खिलाफ राजस्थान पुलिस की मुहिम को बढाते हुए बाड़मेर पुलिस ने एक टैंकर में छिपाकर लखे 388 कार्टून अंग्रेजी शराब के जब्त किये। वही इसके साथ ही बालोतरा पुलिस ने एक एम्बूलेंस को रोककर तलाशी ली तो उसमे मरीज की बजाये भारी मात्रा में डोडा पोस्त के बोरे भरे मिले। बाड़मेर जिले की डीएसटी और आरजीटी थाना पुलिस की गुड़ामालानी में संयुक्त कार्रवाई की।

Advertisement

388 कार्टून शराब के किए जब्त

आरजीटी थाना के सामने एक टैंकर पकड़ा, टैंकर में छुपाए 388 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, आरोपित रमेश गिरी पुत्र ईश्वर गिरी निवासी शिव नगर बाड़मेर पकड़ा गया। आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने कार्रवाई की दी जानकारी। इसी प्रकार जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर बड़ी कार्रवाई की गई। आईजी ने नशे से जुड़े तस्करों पर कमरतोड़ कार्रवाई करने के दिये निर्देश की पालना में यह कार्यवाही की गई।

आईसीयू एम्बुलेंस से 700 किलो डोडा पोस्त बरामद

इसी के साथ ही रेंज के सभी जिलों में पुलिस को अवैध मादक पदार्थों के तस्करों की चेन तोडक़र तस्करों के नेटवर्क का खुलासा करने के दिये हुए सख्त निर्देश की पालना में बालोतरा में अवैध डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरी एक आईसीयू एम्बुलेंस को पकड़ा। एम्बुलेंस से करीबन 700 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने एक तस्कर को भी इसमे हिरासत में लिया है।

पुलिस को चकमा देने के लिए एम्बुलेंस का कर रहे इस्तेमाल

बालोतरा जिले की बायतू पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी कुंदन कंवरिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई के तहत तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अब आईसीयू एम्बुलेंस को बनाया तस्करी का जरिया बनाया है। तीन दिन पहले कोरियर टेम्पो में से अवैध डोडा पोस्त को जब्तकर किया था। दोनो मामले में पुलिस ने एक्साईट और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर हिरासत में लिये गये तस्करो से पुलिस पूछताछ कर रही है।

.