For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

35 लाख का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर में कोतवाली पुलिस ने गबन के आरोप में एक आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है जिसने 35 लाख रुपए का गबन किया था।
01:38 PM Jan 10, 2023 IST | BHUP SINGH
35 लाख का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर। कोतवाली पुलिस ने गबन के आरोप में एक आरोपी को बांदीकुई जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है जिसने 35 लाख रुपए का गबन किया था। आरोपी ने फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को मोटे ब्याज का प्रलोभन देकर लोगों से चैक जमा किए थे और अप्रैल, 2022 में कपंनी बंद करके फरार हो गया। इस कंपनी का डीएम राजवीर शर्मा विष्णु और कवर सिंह भी फरार हो गए। लोग अपने पैसे के चक्कर में कंपनी के दफ्तर के चक्कर लगाते रहे। आखिर सिकंदरा निवासी रामावतार ने कोतवाली थाने पहुंच कर इस मामले में रिपोर्ट दी।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-उदयपुर में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, बच्चों की मदद से शव को दफनाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शहर के अंदर एक्सीलेंट ग्रीन फॉरेस्ट कंपनी खोली गई थी। इस कंपनी डीएम ने मोटे ब्याज का झांसा देखकर लोगों से 35 लाख रुपए की मोटी रकम वसूली और फिर कंपनी बंद करके फरार हो गए। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में कंपनी में कार्य करने वाले कंवर सिंह और विष्णु को गिरफ्तार कर लिया था और कुलजीत और राजवीर शर्मा फरार थे जिस पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कुलजीत सिंह निवासी मालीपुरा भरतपुर बांदीकुई में किसी मामले में जेल में बंद है।

यह खबर भी पढ़ें:-मेहंदीपुर बालाजी में युवती की हत्या का खुलासा, यूपी की महिला से दुष्कर्म के बाद की थी हत्या

कोतवाली थाना पुलिस आरोपी कुलजीत सिंह को प्रोडक्शन वारंट के तहत कोतवाली थाना लेकर पहुंची। जहा उसने बताया कि 2014 में भरतपुर और अलवर शहर में एक्सीलेंट ग्रीन फॉरेस्ट कंपनी खोली गई थी। अब पुलिस कुलजीत सिंह को गिरफ्तार कर उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी कुलजीत सिंह ने बताया कि वह एक्सीलेंट ग्रीन फॉरेस्ट कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था। उनको कंपनी के डीएम राजवीर शर्मा ने कंपनी की सुरक्षा और फार्म खोलने सहित एजेंट के तौर पर लगाया था। वही इस मामले में अब कंपनी का मुख्य सरगना राजवीर शर्मा फरार है जिसकी कोतवाली थाना पुलिस तलाश कर रही है।

.