For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी भरा पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
12:07 PM May 03, 2024 IST | BHUP SINGH
रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार  पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले शख्स मगाराम को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस ने आजमन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या गलत अफवाहें फैलाकर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने से बचे, अन्यथा कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को फेसबुक पर गैंगस्टर रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से धमकी भीरा पोस्ट मिला था। वायरल होने के बाद सूचना मिलने हरकत में आई सोशल मीडिया सेल ने आरोपी मगाराम को नामजद किया था। इस पर बालोतरा पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जिसे पूछताछ के बाद थाना रागेश्वरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह खबर भी पढ़ें:-अजमेर के नांदसी में बूथ नंबर 195 पर रि-पोलिंग में 68.66 प्रतिशत मतदान, 753 मतदाताओं में से 517 ने डाला वोट

एसपी ने बताया कि आरोपी मगाराम ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल में फेसबुक और इंस्टाग्राम की 3 आईडी बना रखी है। जिसमें मगाराम 04, रोहित गोदारा कपूरीसर व मुकेश उर्फ मगाराम 123 के नाम से बना रखी है। रोहित गोदारा के नाम से उसने करीब 45 दिन पहले ही आईडी बना गूगल से फोटो लेकर प्रोफाइल व कवर फोटो लगाई थी।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फेसबुक व इंस्टाग्राम पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी व उम्मेदाराम बेनीवाल के बारे में उसने कमेंट देखे तो आवेश में आकर फर्जी आईडी से सिणधारी व बालोतरा के बीच बस में सफर के दौरान 27 अप्रैल को एक पोस्ट विधायक रविंद्र सिंह भाटी की आईडी तथा एक पोस्ट समाचार चैनल राजस्थान तक पर पोस्ट कर धमकी भरा कमेंट कर दिया।

मीना ने बताया कि पोस्ट वायरल होने के दो तीन घंटे के अंदर ही मीडिया में खबर आई तो उसने घबरा कर सारे पोस्ट डिलीट कर दिए तथा रोहित गोदारा कपूरीसर वाली आईडी का नाम बदलकर गुमान सिंह जोधपुर के नाम से आईडी बना ली। फिर डरते हुए रात में उस आईडी को भी डिलीट कर दिया।

यह खबर भी पढ़ें:-गहलोत ने साधा पीएम पर निशाना पीएम को कहने की जरूरत क्यों पड़ी कि आरक्षण खत्म नहीं करेंगे!

.