‘Poha’ trends on Twitter: आखिर अचानक से क्यों होने लगा ट्विटर पर पोहा ट्रेंड, लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
‘Poha’ trends on Twitter: पोहा भारतीय घरों का एक ऐसा नाश्ता है जिसे लगभग हर व्यक्ति ही पसंद करता है। लेकिन ये आम से दिखने वाला पोहा यूं अचानक ट्विटर पर ट्रेड क्यों करने लगा है? यहीं नहीं इस ट्रेड पर लोग अजब-गजब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। ये सब शुरु हुआ है एयरलाइन इंडिगो के द्वारा किये गए एक पोस्ट से, जहां उन्होंने एक साधारण से दिखने वाले पोहे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है ‘ताज़ा सलाद’। इस गलती पर एयरलाइन के किसी व्यक्ति का ध्यान नहीं गया, लेकिन अब ट्विटर का सहारा लेते हुए यूजर्स इस गलती को ठीक करने की मांग उठा रहे हैं।
ये था एयरलाइन इंडिगो का पोस्ट
‘Poha’ trends on Twitter: ट्विटर पर इंडिगो ने एक पोस्ट किया है जिसके कैप्शन पर उन्होंने लिखआ हे, “Salads that are prepared and served on the same day, do try them. You’ll toss everything else away. #AiromaticFresh,” साथ ही इस तस्वीर पर लिखा हुआ है कि, “Fresh salads. Made today, served today.” अब इस पोस्ट पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर्स कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस पोस्ट को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसी के साथ लोग इसे शेयर करने के साथ-साथ मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं, ‘इस सुंदरता को सलाद कैसे कहते हैं ???’, एक और यूजर लिखते हैं, “Google be like: आपका मतलब ‘पोहा’ था?’ एक और यूजर लिखते हैं, ‘मूंगफली के तेल, हल्दी और नींबू के रस की ड्रेसिंग के साथ चपटा चावल, आलू और भुने हुए मूंगफली का सलाद।’
साथ ही लोग इस पोस्ट का आनंद लेते हुए कह रहे हैं कि, ‘ओह, तो इतने सालों से मैं स्वस्थ और अच्छा खा रहा था’। साथ ही एक और लिखते हैं कि, ‘इंदौर के सभी लोग इतने स्वस्थ हैं, क्योंकि वो इतने सालों से पोहे का ‘ताजा सलाद’ खा रहे थे।