होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Poco X6 Neo जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

11:20 AM Feb 10, 2024 IST | Mukesh Kumar

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Poco 11 जनवरी को भारतीय बाजार में Poco X6 Series को लॉन्च हुई थी। Poco X6, Poco X6 Pro को बाजार में उतारा था। इन डिवाइसेज में 6.67 इंच का डिस्प्ले, 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। अब इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन में एक और स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। इसका नाम Poco X6 Neo बताया गया है। फोन सीरीज के अन्य 2 मॉडल्स से कितने अलग होगा, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

यह खबर भी पढ़ें:–  3x ऑप्टिकल जूम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Poco X6 Neo कंपनी X6 सीरीज में अगला एडिशन होने जा रहा है। इस फोन के लॉन्च के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। टिप्स्टर योगेश बरार ने 91 मोबाइल्स के साथ मिलकर खुलासा किया है कि यह स्मार्टफोन भारत में मार्च के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। Redmi Note 13R Pro का रिब्रांडेड वर्जन बताया गया है। बता दें कि Note 13R Pro को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। Poco X6 Neo में भी Redmi Note 13R Pro जैसे स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे।

Poco X6 Neo Specifications
Poco X6 Neo में Redmi Note 13 Pro की तर्ज पर स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते है। Poco X6 Neo में 6.67 इंच साइज का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसमें फुल HD रिजॉल्यूशन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI14 पर रन करता है।

अगर इस स्मार्टफोन की कैमरे की बात की जाए तो इसमें 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल को हेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और एक आईआर ब्लास्टर दिया गया है। इस फोन की लंबाई 161.11 मिमी, चौड़ाई 74.95 मिमी, चौड़ाई 74.95 मिनी, मोटाई 7.73 मिली और वजन 175 ग्राम है। इस स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।

Next Article