For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Poco X6 5G : भारत में लॉन्च हुआ पोको का ये स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

11:31 AM Feb 13, 2024 IST | Mukesh Kumar
poco x6 5g   भारत में लॉन्च हुआ पोको का ये स्मार्टफोन  जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Poco X6 5G : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर पोको ने भारत में अपना Poco X6 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाला नए वेरिएंट के साथ इस डिवाइस को उतारा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लगभग एक महीने पहले 8GB+256GB और 12GB+512GB के वेरिएंट्स में उतारा था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 SoC दिया गया है। Poco X6 5G में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– Poco X6 Neo जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जानिए क्या होगी डिवाइस की कीमत

इसके नए वेरिएंट की कीमत 23999 रुपए है। इसे स्नो स्टॉर्म लाइक और माइनर ब्लैक कलर्स में ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक के कार्ड्स के यूज से पेमेंट करने या EMI से इसे खरीदने पर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Poco X6 5G स्पेसिफिकेशंस
यह स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। Poco X6 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट Hyper OS आउट-ऑफ-बॉक्स पर चलता है। इसके लिए 3 OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपटेड देने का वादा किया गया है। इसमें 6.67 इंच 1.5K (1220x2712 पिक्सल) डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Poco X6 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Poco X6 5G में कनेक्टिविटी के विकल्पों में 4G LTE, 5G, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस डिवाइस में 5,100mAh की पावरफुल बैटरी है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Poco C65 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स Redmi 13C के तर्ज पर थे। वही इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो G85 दिया गया है।

.