Poco C65 भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
चाइना की दिग्गज कंपनी पोको ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में Poco C65 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स हाल ही में पेश किए गए रेडमी 13सी के समान हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो G85 दिया गया है। वहीं कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके लिए 2 साल के एंड्रॉइड ओएस और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Honor 90 GT, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन के 4जीबी+128जीबी वेरिएंट का प्राइस 8499 रुपए, 6 जीबी+128 का 9499 रुपए और 8 जीबी+256 जीबी वेरिएंट का 10999 रुपए है। इसे Pastel Blue और Matte Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Poco C65 को फ्लिपकार्ट उपलब्ध करवाया है। Poco C65 को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसे आईसीसी बैक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
POCO C65 specifications
Display: POCO C65 में 90Hz रिफ्रेश रेट, 1650 x 720 पिक्सल और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है।
Chipset: हैंडसेट मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे माली-G52 MC2 के साथ जोड़ा गया है।
Storage: चिपसेट को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
OS: POCO बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 को बूट करता है।
Battery: 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हालाँकि, बॉक्स में केवल 10W एडाप्टर बंडल किया जाएगा।
Cameras: POCO C65 में पीछे की तरफ तीन कैमरा सेंसर हैं, जिसमें 50MP मुख्य सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और एक AI लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा है।
Connectivity: 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट।
Security: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक।