7GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Poco C51, कीमत 8 हजार से भी कम
जिओमी ने अपनी ब्रांड पोको का शुक्रवार को पोको सी51 (Poco C51) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Android 13 Go Edition जैसे दमदार फीचर से लैस है। यह मोबाइल दो कलर ऑप्शन के साथ एक समान कॉन्फ्रीगेशन के साथ 4GB रैम और 6GB रैम में उपलब्ध है। इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-7 लाख रुपए से सस्ती होंडा की यह कार सबसे ज्यादा बिकी, 3 गाड़ियों को करना पड़ा बंद
Poco C51 की स्पेसिफिकेशंस
पोको सी51 स्मार्टफोन को HD रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पीक ब्राइटनेस 400 निट्स, पिक्सल डेंसिटी 296PPI और नाइट लाइट सपोर्ट करता है। पोको सी51 में 12nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Helio G36 प्रोसेसर है। पोको ने चिपसेट को 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 51 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें vRAM के समेत 7GB रैम है। स्मार्टफोन 1TB तक के माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है।
Poco C51 की कीमत
Poco C51 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन पावर ब्लैक और रॉयल ब्ल्यू कलर में लिस्टेड है जो जल्द ही 10 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पोको ने लॉन्चिंग के दिन इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपए में दे रहा था। वहीं कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक के कार्ड्स पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही पोको विशिष्ट बैंक कार्ड का उपयोग कर इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 700 रुपए तक की छूट दे रहा है। यह स्मार्टफोन 299 रुपए प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-Samsung लेकर आ रहा है 108MP कैमरे वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन, लीक हुए फीचर्स
Poco C51 में दी गई है 5,000mAh की बैटरी
Poco C51 कनेक्टिविटी के कई विकल्प हैं जिसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, Glonass, Beidou, एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। डिवाइस सुरक्षित प्रमाणीकरण के लिए एक्सेलेरोमीटर और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह 5,000 एमएएच बैटरी द्वारा संचालित है और 76.75×164.9×9.09 मिमी मापता है, जिसका वजन 192 ग्राम है।