पीएम मोदी कल करेंगे आदि महोत्सव का उद्घाटन, ध्यानचंद स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदिमहोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होगा। बता दें यह कार्यक्रम 16 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करना है। इस प्रदर्शनी में आदिवासी संस्कृति, वाणिज्य, शिल्प, खान-पान, और पारंपरिक कला की झलक देखने को मिलेगी।
जनजातीय मंत्रालय कर रहा आयोजन
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड की ओर से करवाया जा रहा है। 12 दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन कल सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के एक हजार से अधिक कलाकार शामिल होंगे। इसको लेकर जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाना है। साथ ही उनकी कला व संस्कृति को देशभर में पहचान दिलाना इसका मुख्य उद्देश्य है।
200 से अधिक लगेंगी स्टॉल
12 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 200 स्टॉल्स लगेंगी, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों की स्टॉल्स लगेंगी। इसमें मिट्टी के बर्तन, आभूषण, हस्तशिल्प, हथकरघा और अन्य सामानों की प्रदर्शनियां लगेंगी। वहीं इस महोत्सव में जनजातीय समुदाय के श्री अन्न को प्रदर्शित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिसे जनजातीय समुदाय द्वारा उगाया गया है।
(Also Read- एशिया का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया, हर 2 साल के अंतराल में होती है यह प्रदर्शनी)