प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मन की बात (Mann Ki Baat) के 121वें एपिसोड (121st episode) में देश-दुनिया को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ संदेश से की। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कश्मीर (Kashmir) में शांति लौट रही थी। वहां, पर्यटकों (tourists) की संख्या बढ़ रही थी। विकास कार्य तेजी से हो रहे थे। ऐसे में कश्मीर के दुश्मनों ने हमला कर उसे फिर से तबाह करने की कोशिश की है। वहीं मन की बात के 121वें एपिसोड (121st episode of Mann Ki Baat) में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि- आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ लड़ाई में देश के सभी लोगों की एकजुटता सबसे अहम है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरी दुनिया आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ देशवासियों के साथ है।