देश को कल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे PM मोदी, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी BJP, प्रशासन भी अलर्ट
दौसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को देश को भारत के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर 3 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 12 फरवरी को विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे बांदीकुई उपखंड क्षेत्र के धनावड़ गांव पहुंचेंगे।
पीएम मोदी दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का लोकार्पण कर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे। इसके बाद धनावड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से 4.30 बजे रवाना होकर जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5 बजे बाद पीएम मोदी विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।
बीजेपी नेताओं ने सौंपी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी
इधर, भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी के पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। दौसा में भाजपा के नेताओं का बड़े स्तर पर जमावड़ा लगा हुआ है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी दौसा में है। आज सुबह दौसा के धनावड़ में राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। जनसभा स्थल पर होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी।
मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2500 पुलिसकर्मी
वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मूड पर है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। धनावड़ रेस्ट एरिया क्षेत्र में करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जयपुर रेंज के आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस के जवानों को पीएम दौरे की ड्यूटी को लेकर ब्रीफ किया। मीटिंग में दौसा एसपी संजीव नैन सहित अनेक आईपीएस, आरपीएस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।