For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan News: साल के अंत में PM मोदी राजस्थान को देंगे बड़ी सौगात, कल जयपुर में 'राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

12:40 PM Dec 08, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan news  साल के अंत में pm मोदी राजस्थान को देंगे बड़ी सौगात  कल जयपुर में  राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार (9 द‍िसंबर) से शुरू हो रहे ‘राइजिंग राजस्थान' वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का उद्घाटन करेंगे. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और उद्घाटन भाषण देंगे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में 32 देश भाग लेंगे, जिसमें 17 देश ‘पार्टनर कंट्री' होंगे.

Advertisement

32 देशों के प्रत‍िन‍िध‍ि शाम‍िल होंगे

इसके अलावा इस निवेश शिखर सम्मेलन में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी ‘पार्टनर कंट्री' के रूप में होने जा रही है. इस तीन दिवसीय निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल आठ देशों के लिए राष्ट्रीय सत्र और राउंड टेबल का आयोजन भी किया जा रहा है.

17 देश होंगे पार्टनर कंट्री

सम्मेलन में भाग लेने वाले 34 देशों में 17 देश ‘पार्टनर कंट्री' हैं, जिनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं. बांकी देश, जो विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं, उनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

3200 से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे जिम्मा

जयपुर. राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. समिट में देश-विदेश से कई प्रमुख अतिथियों के शामिल होने की संभावना है, जिनकी सुरक्षा का जिम्मा 11 आइपीएस अधिकारियों सहित 3200 से अधिक पुलिसकर्मियों पर रहेगा.

ERCP का भी करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी का दूसरा दौरा 17 दिसंबर को होगा. इस दौरान मोदी पीकेसी-ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सांगानेर के दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस प्रोजेक्ट से प्रदेश के 21 जिलों को पीने और सिंचाई का पानी मिलेगा. इस प्रोजेक्ट में अधिकतर जिले पूर्वी राजस्थान के हैं, जिन्हें इसका फायदा मिलेगा. बता दें कि सीएम भजनलाल ने मध्यप्रदेश के साथ इस प्रोेजेक्ट को लेकर एमओयू किया था, लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण इसका शिलान्यास नहीं हो पाया, अब पीएम मोदी 17 दिसंबर को इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.

.