होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया होगा दोगुना

अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज से ट्रैक पर नजर आएगी।
06:49 AM Apr 12, 2023 IST | Anil Prajapat

Vande Bharat : जयपुर। अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज से ट्रैक पर नजर आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 9 बजे जयपुर जंक्शन रवाना करेंगे। जयपुर जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम से पीएम मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे। इस दौरान जयपुर जंक्शन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित सांसद, विधायक व मंत्री मौजूद रहेंगे। जयपुर से रवाना होकर ट्रेन का गांधीनगर, बस्सी, बांदीकुई, दौसा, राजगढ़, अलवर, खैरतल, रेवाड़ी, गढ़ी हरसरू व पटौदी रोड सहित सभी जंक्शन पर पहले दिन ठहराव होगा। यहां सांसद व स्थानीय विधायक ट्रेन का पहले दिन स्वागत करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से 11 बजे रवाना होकर 4 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवाएं 13 अप्रैल से शुरू होगी। जो अजमेर से 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर 11:35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से शाम 6:40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी, जो रात 11:55 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस दौरान जयपुर, अलवर व गुड़गांव तीन जगह पर ट्रेन का ठहराव होगा। रेलवे ने वंदे भारत का अजमेर से दिल्ली तक एसी चेयर कार का 1065 रुपए किराया तय किया गया है, वहीं दिल्ली से अजमेर तक का एसी चेयर कार के 1230 रुपए किराया तय किया गया।

अजमेर से रवानगी

अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना जयपुर 7:50 बजे पहुंचेगी 7:55 बजे रवाना अलवर 9:35 बजे पहुंचेगी 9:37 बजे रवाना गुड़गांव 11:15 बजे पहुंचेगी 11:17 बजे रवाना दिल्ली कैंट 11:35 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार दिल्ली कैंट से शाम 18:40 बजे रवाना होकर गुड़गांव 18:51 बजे पहुंचेगी। गुड़गांव से 18:53 बजे रवाना अलवर 20:17 बजे पहुंचेगी। यहां 20:19 बजे रवाना होकर जयपुर 22:05 बजे पहुंचेगी। इसके बाद जयपुर से 20:10 बजे रवाना अजमेर 23:55 बजे पहुंचेगी।

एग्जीक्यूटिव क्लास का दोगुना होगा किराया

रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिल्ली से अजमेर तक एग्जीक्यूटिव क्लास में 2055 रुपए देने होंगे। इसी तरह से दिल्ली कैंट से अजमेर के 2250 रुपए एग्जीक्यूटिव क्लास के देने होंगे। जयपुर से दिल्ली एग्जीक्यूटिव क्लास 1630 रुपए और सामान्य 865 रुपए देने होंगे, जबकि दिल्ली से जयपुर का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में 1825 और 1030 रुपए सामान्य एसी चेयर कार के यात्रियों को देने होंगे। वंदे भारत में क्रू और चेकिं ग स्टाफ जयपुर मंडल का रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें:-बदमाशों का आतंक! अलवर में शराब ठेके पर तोड़फोड़-फायरिंग, ठेकेदार के पैर में लगी गोली, अलवर रैफर

Next Article