मीणा हाईकोर्ट नहीं धनावड़ में होगी PM मोदी की जनसभा, 12 फरवरी को देंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की सौगात
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। भीलवाड़ा दौरे के बाद अब पीएम मोदी दौसा जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दौसा खंड का लोकार्पण करेंगे। हालांकि, उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। मीणा हाईकोर्ट की जगह अब धनावड़ में पीएम मोदी की जनसभा होगी। पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बीजेपी पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी है। मोदी की सभा में दौसा सहित आसपास के जिलों से 2 लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए बीजेपी के वरिष्ट नेताओं सहित राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी मीणा भी लोगों को पीले चावल बांटकर सभा में आने का न्यौता देने में लगे हुए है।
इससे पहले सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भजनलाल शर्मा, चंद्रशेखर, मदन दिलावर और रामलाल गोठवाल सहित कई पार्टी नेता दौसा पहुंचे। नेताओं ने यहां 8 जिलों के बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। जिसमें पीएम मोदी के दौसा दौरे की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी के दौरे को लेकर लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक करने के लिए कहा गया।
बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 30 जनवरी को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दौसा जिला मुख्यालय के पास नांगल प्यारीवास स्थित मीणा हाईकोर्ट में मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई थी। लेकिन, पीएम ने अब मोदी के सभा स्थल कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब बांदीकुई क्षेत्र के धनावड़ गावं में पीएम मोदी की सभा होगी। इस मौके पर पीएम मोदी जनता को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दौसा खंड की सौगात देंगे।
देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे
बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा और इसकी कुल लंबाई लगभग 1,390 किमी है। देश के सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे शुरू होने से जयपुर से दिल्ली का सफर घटकर दो घंटे का रह जाएगा। दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी लगभग 270 किमी है। सोहना (हरियाणा)-दौसा (राजस्थान) खंड नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला चरण है। एक्सप्रेस-वे पूरी तरह चालू होने के बाद दिल्ली से मुंबई तक दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी। इसमें फिलहाल 24 घंटे का वक्त लगता है। एनएचएआई ने सोहना एलिवेटेड रोड के पहले लिए 31 मार्च 2022 तक की समय सीमा तय की थी। यह गुड़गांव के राजीव चौक और दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे के सोहन-दौसा से सिग्नल फ्री रूट होगा। एक्सप्रेस-वे ज्यादा स्पीड वाले वाहनों के लिए बनाया जा रहा है। इस पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकते हैं। इसलिए जयपुर तक की यात्रा का समय घटकर दो घंटे हो जाएगा। बांदीकुई से जयपुर के लिए दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे को पूरा करने और दिल्ली और जयपुर के बीच आवागमन के समय को कम करके तीन घंटे से कम करने की योजना है।