होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पीएम मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का किया उद्घाटन, 1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की रखी आधारशिला 

12:33 PM Jan 13, 2023 IST | Supriya Sarkaar

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए उद्घाटन कर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

बता दें कि वाराणसी के इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का दोहन करने के लिए गंगा नदी के तट पर टेंट सिटी की परिकल्पना की गई है। यह परियोजना वाराणसी के घाटों के सामने विकसित की गई है। इस परियोजना से विशेष रूप से काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद से लोगों को वाराणसी में रहने की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना  को  वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है। 

ये होंगी टेंट सिटी की व्यवस्थाएं

टेंट सिटी के उद्घाटन के बाद से पर्यटक आसपास के विभिन्न घाटों से नावों द्वारा टेंट सिटी पहुंच सकेगे। बता दें कि टेंट सिटी का संचालन हर साल अक्टूबर से जून के बीच किया जाएगा। जबकि बारिश के मौसम में इसका संचालन रूक जाएगा। दरअसल बारिश के समय नदी का जल स्तर बढ़ जाता है। इस कारण 3 महीने के लिए इसे हटाया जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी संबोधित किया।  

(Also Read- CBI के पूर्व केन्द्रीय वित्त सचिव मायाराम पर शिकंजा, देर रात तक चलती रही तलाशी)

Next Article