For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति से की बातचीत, दोनों देशों ने 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

12:01 PM Jul 03, 2025 IST | Ashish bhardwaj
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति से की बातचीत  दोनों देशों ने 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात घाना की राजकीय यात्रा पर अकरा पहुंचे। अकरा पहुंचते ही राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उनका स्वागत किया, जिसमें बाद प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद दोनों नेताओं की और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर वार्ता हुई। वार्ता में दोनों देशो के व्यापारिक समझौते को लेकर अहम फैसले हुए ताकि भारत और घाना के बीच ओर व्यापार को बढ़ावा मिल सके। दोनों देशो ने व्यापार, निवेश, कृषि, डिजिटल प्रौद्योगिकी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे और लोगों के बीच आपसी संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने घाना में बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और भारतीय निवेश का स्वागत किया और रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग पर भी चर्चा की।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति और मैं अपने द्विपक्षीय संबंधों को 'व्यापक साझेदारी' के स्तर तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। भारत सिर्फ एक साझेदार नहीं है; यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में घाना की यात्रा में सह-यात्री की तरह खड़ा है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में हम ‘एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा’ के मार्गदर्शक सिद्धांत के साथ आगे बढ़ेंगे। सशस्त्र बल प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति श्रृंखला और साइबर सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत किया जाएगा।”

उन्होंने भारत समर्थित बुनियादी ढांचे और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के माध्यम से विकास साझेदारी को गहरा करने, स्वास्थ्य, फार्मा, यूपीआई और कौशल विकास में विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर भी चर्चा की और मजबूत वैश्विक आतंकवाद विरोधी सहयोग की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।

.