PM Kisan Yojana का लाभ लेना है तो जरूर तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14th Instalment) का लाभार्थी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस योजना की 13वीं किश्त पीएम मोदी ने फरवरी में जारी की थी और अब बताया जा रहा है कि 14वीं किश्त अगले कुछ हफ्तों में जारी की जाने की संभावना है। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सालभर में 2000 हजार रुपए की तीन किश्तों में कुल 6000 रुपए मिलते हैं। पीएम मोदी सरकार किसानों को हर साल यह वित्तीय सहायता तीन किश्तों अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में देती है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
यह खबर भी पढ़ें:-Post Office की इस स्कीम में हर महीने करें 10,000 रुपए का निवेश, मेच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 16 लाख रुपए
क्या है पीएम के किसान योजना?
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री किसान निधि योजना देशभर में भूमिधारक किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है और इस योजना में भूमिधारक प्रत्येक किसान को तीन आसान किश्तों में सालभर में 6,000 रुपए की राशि दी जाती है। अब तक मोदी सरकार यह योजना शुरू होने के बाद कुल 13 किश्ते किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है। इस तरह से केंद्र सरकार ने 8 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 16,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। हालांकि, पीएम किसान योजना के लिए अपने KYC को अपटेड करने पर किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थी MKISAN पोर्टल पर OTP आधारित पद्धति के माध्यम से eKYC प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
1-जमीन के कागजात
2-आधार कार्ड
3-बैंक के खाते का विवरण
4-आय प्रमाण पत्र
5-मोबाइल फोन नंबर
यह खबर भी पढ़ें:-रॉकेट बना इस शुगर मील का शेयर, 1 दिन में 20 फीसदी चढ़ा, निवेशक हुए गदगद
ऐसे चैक करें पीएम किसान योजना का ऑनलाइन स्टेस्ट्स?
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
-होमपेज पर फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
-आपको किसान अनुभाग के तहत लाभार्थी स्थिति लिंक पर क्लिक करना होगा।
-अब ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
-आपको गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
-अंत में स्क्रीन पर स्प्रटेटस दिख जाएगी।