For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मध्यप्रदेश के रीवा में प्लेन क्रेश, एक ट्रेनी की मौत, इंटर्न हुआ घायल 

10:39 AM Jan 06, 2023 IST | Supriya Sarkaar
मध्यप्रदेश के रीवा में प्लेन क्रेश  एक ट्रेनी की मौत  इंटर्न हुआ घायल 

मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई और एक इंटर्न पायलट घायल हो गया। घायल ट्रेनी को संजय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि यह हादसा गुरूवार रात को करीब 11:30 बजे करीब हुआ। दरअसल यह हादसा मंदिर के शिखर से प्लेन के टकराने के बाद हुआ।

Advertisement

इस हादसे का मुख्य कारण कोहरा बताया जा रहा है। जहां आधी रात को प्लेन असंतुलित होकर एक मंदिर के शिखर से टकरा गया। जिसके बाद ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। यह घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। बताया जा रहा है कि हादसे में क्रेश हुआ प्लेन पल्टन कंपनी का था, जो कि उमरी हवाई अड्डे में ट्रेनिंग देती है।

लोगों में मची भगदड़

दरअसल जब प्लेन क्रेश हुआ तो जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गई। इस क्षेत्र के आस-पास रात को अपने घरों में सो रहे लोग बाहर आ गए। प्लेन का मलबा चारों ओर फैलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। बता दें कि जो प्लेन क्रेश हुआ वह हाल्कन एविएशन ट्रनिंग एकेडमी का था।

(Also Read- ममता बनर्जी ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, मनरेगा के लिए मांगा धन)

.