For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पायलट ने अनोखे अंदाज में फ्लाइट में किया अनाउंसमेंट, वीडियो देखकर हर कोई रह गया हैरान

12:39 PM Jan 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal
पायलट ने अनोखे अंदाज में फ्लाइट में किया अनाउंसमेंट  वीडियो देखकर हर कोई रह गया हैरान

नई दिल्ली। फ्लाइट में ज्यादातर लोगों ने सैर तो जरूर की होगी। फ्लाइट में सफर के दौरान एयर होस्टेस विमान के उड़ने से लेकर नीचे उतरने की हर गतिविधियों की अनाउंसमेंट करती है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान का पायलट अलग ही ढंग से अनाउंसमेंट कर रहा है। दरअसल, पायलट मोहित तेवतिया ने काव्यात्मक स्वभाव (कविता की तरह) से विमान में अनाउंसमेंट की। सोशल मीडिया पर पायलट मोहित तेवतिया का इन-फ्लाइट में हिंदी अनाउंसमेंट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हवाई यात्रा के दौरान पैसेंजर्स ने अनाउंसमेंट की आवाज अंग्रेजी से हटकर हिंदी में आई। पायलट मोहित तेवतिया ने शायराना अंदाज में अनाउंसमेंट किया। पायलट मोहित तेवतिया के शायराना अंदाज में की गई अनाउंसमेंट को सुनने में मशगूल हो गए।

Advertisement

सोशल मीडिया पर स्पाइसजेट फ्लाइट के अंदर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पायलट ने शायराना अंदाज में अनाउंसमेंट कर लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान पायलट की शुद्ध हिंदी ने लोगों को खूब प्रभावित भी किया। वायरल हो रहे इस वीडियो में फ्लाइट के अंदर अंग्रेजी की बजाए हिंदी में और शायरी में लिपटी अनाउंसमेंट को सुनकर यात्री बेहद खुश हुए। पायलट मोहित तेवतिया की अनाउंसमेंट सुनकर यात्री ताली बजाकर उनका अभिनंदन करने से खुद को नहीं रोक पाए। वीडियो में आप देख सकते है कि पायलट मोहित तेवतिया की अनाउंसमेंट सुनकर सभी यात्री चेहरे हंसते मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। पायलट की शायराना अंदाज में अनाउंसमेंट सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

वायरल हो रहे विडियो में पायलट ने क्या कहा…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पायलट मोहित तेवतिया शायरी अंदाज में हिंदी में अनाउंसमेंट करता है। पायलट मोहित तेवतिया कहते है कि ‘नमस्कार श्रीमती और श्रीमान, विमान कक्ष से आप सभी के लिए है पैगाम। आज की इस उड़ान के लिए स्पाइस जेट ने भेजे हैं दो विद्वान। जिनमें से मैं ‘पोएटिक पायलट’ आपका कप्तान और दूसरा निलेश मेरे सह-कप्तान। स्वागत है आप सभी का ‘एज ए मेहमान’, अब जिम्मेदारी हमारी करना आपका सम्मान। अगर हमने सहजता पूर्वक किया अपना काम, तो अब से सवा घंटे में होगा गंतव्य पर प्रस्थान। जरा दें फेफड़ों को आराम और न करें धूम्रपान, वरना दंडनीय हो सकता है अंजाम। अगर ऊंचाई की बात करें, तो होगा 32 हजार फीट का मुकाम, क्योंकि और ऊपर गए तो शायद दिख सकते हैं भगवान। आज साढ़े आठ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ेगा ये विमान, और सर्दी बहुत होगी बाहर, शून्य से 47 डिग्री कम होगा तापमान। अगर मौसम खराब हो तो बांध कुर्सी की पेटी करें विश्राम, और कोई भी आवश्यकता हो तो बेझिझक करें विमानकर्मियों को परेशान। सभी विमानकर्मियों से है गुजारिश कृपया बनाए रखिएगा का मुस्कान, और आप सभी का स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उपलब्ध है जलपान। अब सहयात्रियों से वार्तालाप करें शायद रास्ता कटे आसन, और बातें होंगी आखिरी चरण के दौरान, तब तक आनंद लीजिएगा जमीन से ऊपर खूबसूरत होगा आसमान।

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को मोहित तेवतिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स पायलट के अंदाज को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करते हुए उसकी खूब सराहना कर रहे हैं। वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

.