For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जयपुर में एसीबी का बड़ा धमाका, PHED चीफ रिश्वत लेते ट्रैप

10:04 PM Sep 26, 2022 IST | Jyoti sharma
जयपुर में एसीबी का बड़ा धमाका  phed चीफ रिश्वत लेते ट्रैप

जयपुर। शहर में लगातार एसीबी की कार्रवाई से विभागीय गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। अब आज ACB ने एक नया धमाका करते हुए PHED के चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल और दलाल कजोड़मल तिवाड़ी को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने ट्रैप किया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हरमाड़ा और बढ़ारना में पानी को लेकर हुए PHED के 28 करोड़ के टेंडर को लेकर दलाल के जरिए संबंधित फर्म की ओर से यह रिश्वत अधिकारी को दी जा रही थी। जब इसकी शिकायत ACB से की गई तब टीम ने दोनों आरोपियों अधिकारी और दलाल के फोन को सर्विलांस पर रखा जिससे रिश्वत के आरोप पुष्टि हुई।

जिसके बाद एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने एसीबी डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मालवीय नगर में टीम ने दोनों आरोपियों को 10 लाख की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया।

यह भी पढ़ें- टोंक में 7 दिन में भ्रष्टचार के खिलाफ एसीबी की तीसरी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

.