For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

PFI फंडिंग मामला: कोटा में NIA की रेड, साजिद खान के घर से कई अहम दस्तावेज किए जब्त

पीएफआई फंडिंग मामले में गुरुवार को राजस्थान के कोटा में एनआईए की टीम ने छापेमारी की।
03:28 PM Jan 12, 2023 IST | Anil Prajapat
pfi फंडिंग मामला  कोटा में nia की रेड  साजिद खान के घर से कई अहम दस्तावेज किए जब्त

कोटा। पीएफआई फंडिंग मामले में गुरुवार को राजस्थान के कोटा में एनआईए की टीम ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम अलसुबह कोटा पहुंची। इसके बाद विज्ञान नगर निवासी साजिद खान पूर्व जिलाध्यक्ष पीएफआई के आवास पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एनआईए की टीम ने बड़ी संख्या में दस्तावेज और रिकॉर्ड्स जब्त किए। जिन्हें एनआईए की टीम अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि पीएफआई फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर एनआईए ने छापेमारी की। पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों के चलते को केंद्र ने बैन कर रखा है।

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया कोटा के पूर्व जिलाध्यक्ष साजिद के घर पर काफी देर जांच पड़ताल की। इस दौरान उसके घर से कुछ पुख्ता सूचना और बैन संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ी सामग्री जप्त कर एनआईए अपने साथ ले गई।

बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में देशभर में एनआईए की टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के ठिकानों और दफ्तरों पर छापे मारे थे। छापेमारी के विरोध में देशभर में रैलियां निकाली गई थी। जिसके चलते कोटा जिला अध्यक्ष ने भी इसके विरोध में कोटा में आयोजित रैली में भाग लिया था। रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। वर्तमान में केंद्र सरकार ने इस संगठन पर बैन लगा दिया है।

.