होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

नहीं बनी बात…वैट घटाने की मांग पर अड़े डीलर्स…राजस्थान में सुबह 6 बजे से 6,700 पेट्रोल पंप बंद

प्रदेश में आज सुबह 6 बजे से राज्य के सभी 6,700 पेट्रोल पंप अनिश्चित समय के लिए बंद हो जाएंगे।
07:29 AM Sep 15, 2023 IST | Anil Prajapat
Petroleum dealers strike

Petroleum dealers strike : जयपुर। प्रदेश में आज सुबह 6 बजे से राज्य के सभी 6,700 पेट्रोल पंप अनिश्चित समय के लिए बंद हो जाएंगे। दरअसल, वैट घटाने की मांग को लेकर पिछले दो दिन से सांकेतिक हड़ताल पर रहे पेट्रोलियम डीलर्स ने गुरुवार को यह ऐलान किया। डीलर्स की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बात हुई, मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

इसके बाद शाम को पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें बेमियादी बंद का निर्णय लिया गया। इस हड़ताल से एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, आपातकालीन सेवाओं को मुक्त रखा गया है। इधर, गुरुवार को हड़ताल के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

डीलर्स के अनुसार अधिक वैट की वजह से आमजन को पड़ोसी राज्यों के मुकाबले महंगा पेट्रोल एवं डीजल मिल रहा है। राजस्थान में दिल्ली की तुलना में पेट्रोल 11 रुपए और डीजल 4 रुपए महंगा है। इसके अलावा पंजाब की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल 16 रुपए और डीजल 10 रुपए और हरियाणा की तुलना में पेट्रोल 13 रुपए और डीजल 5 रुपए महंगा है।

महासचिव शशांक कोरानी ने कहा कि वैट दरों को कम करने की मांग को लेकर दो दिन तक सांकेतिक हड़ताल की गई थी। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ हमारी बैठक हुई, मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसके बाद डीलर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

सरकार ने दिया कमेटी गठन का प्रस्ताव

सरकार की ओर से देर रात तक पेट्रोलियम डीलर्स से बात कर कमेटी गठन का प्रस्ताव दिया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल, डीजल के मूल्य, अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट और अन्य हालात का तुलनात्मक परीक्षण रिपोर्ट की बात कही। यदि एसोसिएशन इसको लेकर सहमत हो जाती है तो सरकार कमेटी गठन की घोषणा करेगी और सोमवार तक कमेटी निर्णय कर देगी।

मंत्री खाचरियावास बोले-पेट्रोलियम कंपनियों के अफसरों से करेंगे बात

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल आपातकाल की सेवा में आते हैं। इसे बंद नहीं किया जा सकता है। मैंने सरकार की तरफ से डीलर्स से बात की है। पेट्रोलियम कंपनियों के अफसरों को बुलाकर बात की जाएगी। एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश के किसी भी पेट्रोल पंप पर न तो डीजल और पेट्रोल की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा डिपो से माल भी नहीं खरीदेंगे। -राजेंद्र सिंह भाटी, एसोसिएशन अध्यकनहीं खरीदेंगे डिपो से माल प्रदेश के किसी भी पेट्रोल पंप पर न तो डीजल और पेट्रोल की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा डिपो से माल भी नहीं खरीदेंगे।

बंद होने से पहले लगीं लंबी कतारें

राजधानी में गुरुवार को सुबह 10 बजे तक पेट्रोल पंपों पर कतारें नजर आईं। यहां हर कोई जल्दी पेट्रोल डीजल भरवाने की आपाधापी में था। सुबह के 10 बजे ही अधिकतर डीलर्स ने पेट्रोल डीजल देने से मना कर दिया। इसके बाद कई जगह ग्राहक और पंप कर्मचारियों के बीच नोकझोंक भी हो गई। फिर शाम से देर रात तक सभी पेट्रोल पंपों पर भीड़ नजर आई।

पेट्रोल पर कहां कितना वैट

राजस्थान : 31.04 फीसदी

दिल्ली : 19.40 फीसदी

हरियाणा : 18.20 फीसदी

पंजाब : 13.77 फीसदी

गुजरात : 13.70 फीसदी

ये खबर भी पढ़ें:-गिले शिकवे हुए खत्म… CM गहलोत और सिर मुंडवाने वाले सांगोद MLA के बीच 2 दिन में 2 बार मुलाकात

Next Article