For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अजमेर में बिक रहा था 78 रूपए लीटर पेट्रोल, पुलिस ने जब्त किया 29 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ

अजमेर में अवैध रूप से सस्ती दर पर पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा था। मामले की सूचना मिलने पर रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
06:19 PM Jan 07, 2023 IST | ISHIKA JAIN
अजमेर में बिक रहा था 78 रूपए लीटर पेट्रोल  पुलिस ने जब्त किया 29 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ

अजमेर। अजमेर में अवैध रूप से सस्ती दर पर पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा था। मामले की सूचना मिलने पर रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां माजरा देखकर विभाग के होश फाख्ता हो गए। दरअसल मौके पर पेट्रोल पम्प की तरह नोजल लगाकर पेट्रोल-डीजल लोगों को दिया जा रहा था। विभाग की टीम ने जांच कर यहां से 29 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है।

Advertisement

जंगल में बेचा जा रहा था पेट्रोल

जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि सूचना पर ककलाना गांव के पास जंगल में दबिश दी गई थी। जहां पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ वाहनों और ड्रमों में भरा जा रहा था। जब जांच की गई तो सामने आया कि नकली पेट्रोल और डीजल बनाकर सस्ती दर पर बेचा जा रहा है। आरोपी यहां पर 78 रूपए लीटर में पेट्रोल बेच रहे थे। जिससे सरकार को राजस्व हानि भी हो रही है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस की टीम की सहायता से 28 हजार 728 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, बिना चेचिस टैंकर, माप, पाइप, मशीनें और अन्य उपकरण के साथ ही नोट गिनने की मशीन भी जब्त की गई है।

आरोपी सुमेर सिंह को किया गिरफ्तार

डीएसओ ने विनय कुमार शर्मा बताया कि 264 केवी की विद्युत लाइन के नीचे पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध काम किया जा रहा था। इससे हादसों को न्यौता तो दिया ही जा रहा है। साथ ही आमजन की जान भी जोखिम में डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि उक्त फर्म का मालिक गंगानगर निवासी अभिषेक गोयल है और इसका मैनेजर सुमेर सिंह है। मामले में सुमेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

.