होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Petrol Price Today: जल्द 12 रुपए सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल!

जल्दी ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel price) कम हो सकती हैं।
10:41 AM Sep 18, 2022 IST | Sunil Sharma

जल्दी ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel price) कम हो सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगातार कच्चे तेल की कीमतें गिरने के कारण क्रूड ऑयल अब तक लगभग 25 से 30 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हो चुका है और फिलहाल लगभग 91 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में कच्चे तेल में अभी और गिरावट आएगी और कच्चे तेल की कीमतें 80.85 डॉलर प्रति बैरल तक जाएगी।

देश में 12 रुपए प्रति लीटर तक सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

माना जा रहा है कि तेल की गिरती कीमतों का फायदा जल्दी ही आम आदमी को भी मिल सकता है। यदि तेल कंपनियां अन्तरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से रेट तय करें तो देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 7 से 12 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकता है। उल्लेखनीय है कि 21 मई को केन्द्र सरकार ने आखिरी बार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी जिसके बाद पूरे देश में पेट्रोल की रेट में 9.50 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की रेट में 7 रुपए प्रति लीटर तक की गिरावट हुई थी। इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: बजाज पल्सर को टक्कर देगी HOP OXO बाइक, फीचर्स भी दमदार, पेट्रोल का खर्चा जीरो

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि तेल की कीमतों में प्रति बैरल एक डॉलर की कटौती होती है तो देश में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 45 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आती है। इस हिसाब से यदि अन्तरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतें 80-81 डॉलर प्रति बैरल तक आती है तो देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब 10 से 12 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं। हालांकि यह तभी संभव है जब देश की तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की रेट कम करें।

आज कहां पर क्या है पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price)

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए, चेन्नई में 102.63 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए, लखनऊ में 96.57 रुपए, जयपुर में 108.48 रुपए, तिरुवनंतपुरम में 107.71 रुपए, पटना में 107.24 रुपए, बेंगलुरू में 101.94 रुपए, भुवनेश्वर में 103.19 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: हेलमेट पहनने पर भी कट सकता है चालान, जानिए Motor Vehicle Act में जुड़े नए नियमों के बारे में

इसी तरह डीजल के भाव आज दिल्ली में 89.62 रुपये प्रति लीटर है। डीजल मुंबई में 97.28 रुपए, चेन्नई में 94.24 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए, लखनऊ में 89.76 रुपए, जयपुर में 93.72 रुपए, तिरुवनंतपुरम में 96.52 रुपए, पटना में 94.04 रुपए, बेंगलुरु में 87.89 रुपए तथा भुवनेश्वर में 94.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

Next Article