कंगाल पाकिस्तान में महंगाई से ‘मर’रही जनता, अब फोड़ दिया बिजली बम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आखिरकार आईएमएफ के सामने झुक गए हैं। आईएमएफ के साथ बातचीत में शहबाज सरकार कोई भी शर्त मानने को तैयार नहीं थी। लेकिन अब हर शर्त पर अपनी सहमति दिखाने लगी है। केंद्रीय कैबिनेट ने रविवार को बिजली सब्सिडी खत्म करते हुए कीमतें बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। बिजली समेत कई तरह की सब्सिडी हटाना आईएमएफ की शर्तों में शामिल था।
यह खबर भी पढ़ें:-सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बढ़े 12 लाख छात्र, शिक्षकों के पद 1 भी नहीं
वर्चुअल तरीके से बातचीत से पहले पाकिस्तानी कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान में दूध 210 रुपए लीटर और चिकन 1,100 रुपए किलो है। इस बीच, कैबिनेट ने फैसला किया है कि बिजली की कीमतों में 7.91 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होगी। इस प्लान के तहत सरकार अब से 3.21 रुपए प्रति यूनिट, मार्च-मई से 0.69 रुपए और जून से अगस्त 2023 तक इसे फिर 1.64 रुपए यूनिट बढ़ाएगी। सितंबर-नवंबर के बीच दर 1.98 रुपए बढ़ेगी।
यह खबर भी पढ़ें:-रेप पीड़ित महिला के आरोपों के बाद नपे सांगानेर एसीपी
फिर भी विदेशी कॉफी शॉप पर भीड़
पाकिस्तान डिफॉल्ट होने की कगार पर खड़ा है। ऐसे में इस कं गाल मुल्क में अवाम का एक हिस्सा ऐसा भी है जो टिम हॉर्टन्स की महंगी कॉफी पीने में अपने पैसे खर्च कर रहा है। कॉफी के लिए दिवानगी इस कदर देखी जा रही है कि लोग आउटलेट के बार लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-एसीबी की दो जिलों में बड़ी कार्रवाई, सांभर में पालिका चेयरमैन को किया ट्रैप
दूध की कीमतें आसामान पर
सरकार ने मार्च 2023 से निर्यातकों को दी जाने वाली 65 अरब रुपए की बिजली सब्सिडी को भी खत्म करने की मंजूरी दी है। पाकिस्तान में बिजली के साथ अन्य चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। पाकिस्तान में दूध की कीमतें 210 रुपए को पार कर गई हैं। अगर भारतीय मुद्रा में इसे देखा जाए तो यह 65 रुपए लीटर है। चिकन का दाम एक झटके में 30-40 रुपए बढ़ गए अब चिकन 700-780 रुपए प्रति किग्रा बिक रहा है। था। बोनलेस 1000-1100 रुपए प्रति किग्रा बिक रहा है।