For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Politics News: PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 7 सीटों के दावेदारों और नेताओं से लेंगे फीडबैक, जल्द होगी बड़ी घोषणा

08:44 AM Sep 18, 2024 IST | Dipendra Kumawat
politics news  pcc अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 7 सीटों के दावेदारों और नेताओं से लेंगे फीडबैक  जल्द होगी बड़ी घोषणा

Politics News: राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारीयो को लेकर भाजपा और कांग्रेस लगातार मंथन में जुटी है, लेकिन इस बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को बैठक करेंगे. राजस्थान के 7 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव की रणनीति और दावेदारों का नेताओं से फीडबैक लेंगे.

Advertisement

सातों सीटें जीतेगी कांग्रेस: रंधावा

कांग्रेस की आयोजित बैठक से पहले रंधावा ने उपचुनाव को लेकर कहा कि बुधवार को उपचुनाव वाली सभी 7 सीटों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है. साथ ही रंधावा ने कहा कि हम अच्छे उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और 7 सीटें बड़े अंतराल के साथ जीतेंगे.

राजस्थान प्रभारी बैठक में होंगे शामिल

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे. झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी. उनसे कांग्रेस के कामों और उप-चुनाव की तैयारियों के लिए रणनीति बनाएंगे. राजस्थान के इन विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होंगे.

राजस्थान में इन 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं. दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं. झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं. खींवसर विधानसभा सीट, RLP विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं. सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है. रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है.

.