For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

PCC चीफ ने BJP नेताओं को बताया ‘कायर’, कहा-राहुल गांधी कर सकते हैं 4 हजार किमी तक पैदल यात्रा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जुबानी हमला बोला।
08:49 AM Jun 30, 2023 IST | Anil Prajapat
pcc चीफ ने bjp नेताओं को बताया ‘कायर’  कहा राहुल गांधी कर सकते हैं 4 हजार किमी तक पैदल यात्रा
Govind Singh Dotasara

जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जुबानी हमला बोला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी जैसा नेता ही देश के मुद्दे के लिए 4 हजार किलोमीटर तक पैदल यात्रा निकाल सकता है, लेकिन यह सब  मोदी नहीं कर सकते।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह कायर लोग हैं। यह झूठ बोल सकते हैं, बेईमानी कर सकते हैं, गुमराह कर सकते हैंं, भाई को भाई से लड़ा सकते हैं और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सकते हैं। यह लोग कांग्रेस आइडियोलॉजी का मुकाबला नहीं कर सकते। पीसीसी चीफ के इस बयान के बाद राजनीतिक जानकारों का कहना है कि डोटासरा ने इशारों-इशारों में मोदी को कायर बताया है।

केंद्रीय मंत्रियों पर वार 

डोटासरा ने ईआरसीपी के मुद्दे पर राजस्थान पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर भी तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में सफेद दाढ़ी वाले जो मंत्री आए, उनकी जनता ने क्या दुर्गति की। ऐसे मंत्री को डूब कर मर जाना चाहिए, जिनको यह नहीं पता कि वह कहां जा रहे हैं और उन्हें क्यों भेजा गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे से जब ईस्टर्न कै नाल प्रोजेक्ट पर सवाल पूछा गया तो वह जवाब नहीं दे सके थे।

बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने 

पीसीसी चीफ डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी जुबानी हमला करते हुए कहा कि अब जल शक्ति मंत्री कह रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ की सरकार बनवा दो तो हम इस परियोजना के लिए 46 हजार करोड़ दे देंगे। जिनसे ईआरसीपी के बारे में पूछा जा रहा है और कह रहे हैं कि चुनाव जीत जाएं गे तो सब हो जाएगा। चुनाव जनता ने जिताकर कुर्सी पर बैठाया है।

देश के प्रधानमंत्री अजमेर में कहकर गए थे, जयपुर में कहा था कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेंगे। अब कह रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ का राज ला दो तो हम 46 हजार करोड़ दे देंगे। राठौड़ का राज तो आने वाला नहीं है। कांग्रेस का राज आएगा तो क्या यह पैसे जनता को नहीं मिलेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने ईआरसीपी के लिए 13 हजार करोड़ दिए हैं। अब भाजपा का नकाब हट गया है और असल चेहरा सबके सामने आ गया है।

भाजपा के नेता आपस में एक-दूसरे को निपटाने में लगे 

डोटासरा ने कहा कि भाजपा में हर कोई अपनी पार्टी के नेताओं पर तंज कस रहा है। आपस में एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं। इन्हें जनता की नहीं कुर्सियों की चिंता है। राजस्थान की जनता सब देख रही है। डोटासरा ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक और हिमाचल में कांग्रेस पार्टी जीती है और राजस्थान को लेकर वेणुगोपाल ने बयान दिया है, उससे साफ है कि राजस्थान में सभी नेता एकजुट हैं और हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें:-एलिवेटेड रोड के निर्माण से ट्रैफिक जाम से मिलेगा छूटकारा, CM ने जोधपुरवासियों को दी कई सौगात

.