पेपर लीक मामला : पीसीसी चीफ डोटासरा की किरोड़ी को नसीहत, राजनीति न करें... मास्टरमाइंड की जानकारी है तो बताएं
आज पीसीसी मुख्यालय में कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों से पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुलाकात की और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में उन्होंने राहुल गांधी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों पर भी बातचीत की और उसे भारत जोड़ो यात्रा की तरह सफल बनाने के लिए मंत्र दिया। इस बैठक के बाद डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक को लेकर बातचीत की।
20 जनवरी से शुरू होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम
डोटासरा ने कहा कि जिन जिलों में अध्यक्ष नहीं बन पाएं हैं वहां के प्रतिनिधि या कार्यकर्ताओं के सहयोग से हर गांव और ढाणी स्तर पर लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी। AICC के कार्यक्रम के तहत जिला स्तर और राज्य स्तर के कार्यक्रम होंगे। इसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के भी आने की संभावना है। जिला स्तर के कार्यक्रम 20 जनवरी से हनुमानगढ़ औऱ श्रीगंगानगर से करेंगे। डोटासरा ने कहा कि यहां पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत और प्रमुख नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही हर पार्टी का पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगा। हमने हर जिले का कार्यक्रम बनाया है हमारे संगठन के जो 42 जिले हैं और जो 33 प्रशासनिक जिलें हैं वहां पर कार्यक्रम किए जाएंगे।
हर परिवार तक पहुंचेगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
डोटासरा ने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4 से 5 हजार लोग चिन्हित किए जाएंगे जिनका वॉट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इनके बीच सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी होगी। हाथ से हाथ जोड़ों अभियान को हर परिवार तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का संदेश हर घर पहुंचाएंगे, हर घर पर भारत जोड़ो का स्टीकर लगाएंगे। इसके साथ ही गहलोत सरकार की फ्लैगशिप स्कीम्स के पम्पलेट भी लोगों को बांटेंगे।
पायलट के कार्यक्रम संगठन से जुड़े नहीं
सचिन पायलट के कार्यक्रमों को लेकर डोटासरा ने कहा कि वो जो कार्यक्रम कर रहे हैं वो संगठन के कार्यक्रम नहीं है। न ही संगठन को इसकी जानकारी है लेकिन कोई नेता कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखता है उसे आगे बढ़ाता है तो इसके लिए संगठन को कई ऐतराज नहीं हो सकता। संगठन की तरफ से कोई उन्हें कोई कार्यक्रम नहीं दिया गया है। पीसीसी या AICC की तरफ से कोई कार्यक्रम किया जा रहा है तो संगठन उसमें शामिल रहता है उसे आयोजित कराता है।
डॉ साहब राजनीति न करें
डोटासरा ने ACB की कार्रवाई पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसी भ्रष्ट पर कार्रवाई नहीं हुई। हरियाणा में तो एग्जाम तक नहीं हो पा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इसके अलावा डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर पेपर लीक पर हो रही बयानबाजी पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होना अच्छी बात नहीं है अगर किसी के पास मास्टरमाइंड की जानकारी है तो पुलिस को बताएं। बड़े कौन छोटे कौन उनके बारे एजेंसियों को बताना चाहिए। मास्टरमाइंड पर एजेंसियों ने कार्रवाई भी की है। लेकिन अगर डॉ. साहब को ज्यादा जानकारी है तो सामने लाए। वे इस मामले में राजनीति न करें।