For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Pathaan: किंग खान की फिल्म शामिल हुई 1000 करोड़ के क्लब में, लेकिन इन 4 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ना है मुश्किल

11:40 AM Feb 22, 2023 IST | Prasidhi
pathaan  किंग खान की फिल्म शामिल हुई 1000 करोड़ के क्लब में  लेकिन इन 4 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ना है मुश्किल

Pathaan: फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसके रिलीज होने के बाद से ही बड़े पर्दे पर काफी रिकॉर्ड टुटते नजर आए। अब किंग खान की फील्म ने एक और कमाल कर दिखाया है। आपको बता दें कि, शाहरुख की मूवी पठान ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही ‘पठान’ पहली ऐसी पहली हिन्दी फिल्म बन गई है जिसने रिलीज के पहले फेज में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमा लिए हैं। भारत में इस फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ पहले ही पार कर चुका था।

Advertisement

इन फिल्मों को पीछे छोड़ा ‘पठान’

फिल्म ‘पठान’ किंग खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।4 साल बाद वापसी और रिकॉर्ड तोड़ कमाई के सिलसिले में इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोकिन अभी भी कुछ फिल्म में हैं जिनका रिकॉर्ड इस फिल्म को तोड़ना बाकी है।

Pathaan: दंगल

आमिर खान की फिल्म दंगल कीबात करें तो इस फिल्म के डोमेस्टिक कलेक्शन को तो शाहरुख खान ये रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है लेकिन इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन को छू पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। आपको बता दें कि, दंगल ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ कमाए हैं।

बाहुबली 2

Pathaan: प्रभास की सुपर हिट फिल्म बाहुबली 2 ने कई धमाकेदार रिकॉर्ड बनाए थे। साथ ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1788.06 करोड़ की कमाई की है।

RRR

साल 2022 में आई इस फिल्म को तो कोई नहीं भूल सकता है। फिल्म RRR कई धमाकेदार रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ दुनियाभर में नाम भी कमाा रही है। राम चरण, जूनियर एनटीआर की ये फिल्म ऑस्कर में धमाल मचाने को रेडी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1170 करोड़ है।

Pathaan: केजीएफ 2

यश की फिल्म केजीएफ2 ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1208 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म से यश पैन इंडिया स्टार बने थे।

स्वरा ने साधा बायकॉट गैंग पर निशाना

Pathaan: स्वरा ने पठान की इतनी बड़ी सक्सेस पर ट्वीट कर बायकॉट गैंग पर निशाना साधा है वो लिखती हैं कि, ‘बायकॉट गैंग , हग्गा, बॉलीवुड के जेम्स वगैरहा को बधाई।’ बता दे कि रिलीज से पहले सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया गया था और बायकॉट की मांग भी की गई थी।

.