For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Pathaan Huge Success: बॉक्स ऑफिस पर स्टारडम की कमी से लेकर 'पठान' की सलता तक किंग खान की फिल्म ने बदल दी ये 5 चीजें

10:38 AM Jan 29, 2023 IST | Prasidhi
pathaan huge success  बॉक्स ऑफिस पर स्टारडम की कमी से लेकर  पठान  की सलता तक किंग खान की फिल्म ने बदल दी ये 5 चीजें

Pathaan Huge Success: इस बात को मानने से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि, किंग खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर एक दमदार एंट्री की है। इस वक्त जो सिनेमा हॉल में त्यौहारों जैसा ममाहौल बना हुआ है उसकी वजह शाहरुख खान ही हैं। हाल ये हैं कि, फिल्म ‘पठान’ ने महज 3 दिन में दुनियाभर में 300 करोड़ की कमाई कर ली और केवल भारत में 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। शाहरुख की कमबैक फिल्म ने कोरोना के बाद से जूझ रहे बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर अच्छे दिन तो दिखाए ही हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद के दौर में ‘पठान’ की कामयाबी ने कुछ चीजें पूरी तरह बदल दी हैं।

Advertisement

किंग खान का जादू अभी बरकरार है

साल 2018 में आई फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से ही लोगों ने ये अटकले लगानी शुरु कर दी थी कि, शाहरुख खान का स्टारडम अब खत्म हो चुका है। यहां तक की बॉलीवुड के बादशाह को ये भी नसीहत दी गई थी कि, वो अब स्पोर्टिंग रोल निभाने लगें। लॉकडाउन के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जूझ रहे बॉलीवुड को देखकर बहुत सारी बहसों में ये भी कहा गया कि सुपरस्टार्स वाला दौर अब खत्म।

Pathaan Huge Success: लेकिन इस बात का जवाब फिल्म ‘पठान’ के उस सीन ने दे दिया है। जिसे प्रोडक्शन हाउस के रोकते-रोकते भी सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल कर दिया गया। इस सीन में शाहरुख और सलमान साथ हैं, जिन लोगों ने फिल्म नहीं भी देखी है, वो सिर्फ इस मोमेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

हिन्दी सिनेमा के साथ है जनता

लॉक्डाउन के बाद साउथ सिनेमा ने हिन्दी सिनेमा को जमकर टक्कर दी। पूरे बॉक्स ऑफिस पर केवल साउथ फिल्मों का ही बोलबाला था। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले तक तो ये नैरेटिव बन चुका था कि, जनता अब हिन्दी सिनेमा को भूलती जा रही है। लेकिन ‘पठान’ ने सिर्फ पहले 3 दिन में दिखा दिया है कि सुपरस्टार और धमाकेदार स्क्रीन एक्सपीरियंस का एक अच्छा कॉम्बिनेशन सारे गणित बदल सकता है। आलम ये हैं कि, साउथ में भी ‘पठान’ के डबिंग वाले वर्जन, लिमिटेड स्क्रीन्स के बावजूद अच्छी कमाई कर रहे हैं, खासकर तेलुगू भाषी बेल्ट में। सीधा मतलब ये है कि जनता धमाकेदार सिनेमा के साथ है। जनता ये नहीं देखती कि फिल्म साउथ की है यै हिन्दी की वो सिर्फ एंटरटेनमेंट की नजर से देखती है।

Pathaan Huge Success: मिडल बजट को ओटीटी का सहारा

फिल्म ‘पठान’ ने एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है। फिल्म की कामियाबी से एक बात तो तय है कि, जनता को थिएटर्स में बड़ी स्क्रीन पर धमाकेदार मसाला चाहिए। आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स का मिडल बजट वाला सेगमेंट अब स्क्रीन्स पर थोड़ा स्ट्रगल करेगा। इस बात का सबूत उनकी हाल ही में आई फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ साबित करती है। जिसके रिव्यू बहुत अच्छे थे मगर कमाई बहुत कम।

‘बॉयकॉट’ का नहीं चलेगा जोर

Pathaan Huge Success: लॉकडाउन के बाद जहां कई चीजे बदली और कई नयी चीजों ने दस्तक दी उनमें से एक है ‘बॉयकॉट’। लॉकडाउन के बाद से रिलीज के लिए तैयार हो रही लगभग हर बड़ी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कैम्पेन चला। नतीजा ये हुआ कि, आमिर खान की कमबैक फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मामले में ये कामयाब भी होता दिखा। लॉकडाउन के बाद से सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी बॉयकॉट कैम्पेन से थोड़ा नुक्सान जरूर हुआ। ‘पठान’ के गाने बेशर्म रंग में दीपिका के भगवा बिकिनी पर बॉयकॉट की कैची चली। लेकिन पहले दिन सिर्फ हिंदी वर्जन से भारत में 55 करोड़ रुपये कमा कर ‘पठान’ ने इस कैम्पेन को तगड़ा जवाब दिया है। ‘पठान’ की कमाई पर इन बॉयकॉट कॉल्स का रत्ती भर असर नजर नहीं आ रहा।

बॉक्स ऑफिस का बड़ा साइज

आमिर खान की ‘पीके’ ने पहली बार बॉलीवुड को ये दिखाया कि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा भी आराम से पार किया जा सकता है। इसके बात साल 2016 में आई फिल्म दंगल ने भी लगभग 387 करोड़ की कमाई की और आज तक बॉलीवुड की टॉप कमाऊ फिल्म है। जबकि इस बीच ‘KGF चैप्टर 2’ और ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन 400 करोड़ और 500 करोड़ से आगे जा चुके हैं।

.