For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'Pathaan' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, 38 दिन में कमाए 511.70 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1026 करोड़ के पार

25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'Pathaan' ने छठे शुक्रवार को भी लगभग 1.05 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म ने 38 दिन में 511.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
10:46 AM Mar 05, 2023 IST | BHUP SINGH
 pathaan  ने तोड़ा  बाहुबली 2  का रिकॉर्ड  38 दिन में कमाए 511 70 करोड़  वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1026 करोड़ के पार

शाहरुख खान की फिल्म ‘Pathaan’ ने ‘बाहुबली 2’ के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने छठे शुक्रवार को भी लगभग 1.05 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म ने 38 दिन में 511.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘पठान’ वर्ल्डवाइड 1026 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस तरह से ‘पठान’ ने भारत में 640 करोड़ और ओवरसीज 386 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ‘पठान’ के हिंदी वर्जन 511.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है जबकि 6 साल पहले ‘बाहुबली 2’ ने 510.99 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने पर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने लिखा, ‘रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्ट्रीक……#पठान।’

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-‘बलम पिचकारी’ से लेकर ‘जय जय शिवशंकर’ तक, इस Holi अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करें इन हिन्दी गानों को

शाहरुख ने रचा नया इतिहास

‘बाहुबली 2’ 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। अब 6 साल बाद शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रिलीज के 38 दिनों बाद और नई फिल्मों के रिलीज के बादजूद पठान शानदार कमाई कर रही है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में

भारत में अगर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान की ‘Pathaan’ 511.70 करोड रुपए की कमाई कर नंबर-1 फिल्म बन गई है। दूसरे नंबर पर 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ है, जिसने 510.99 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तीसरे नंबर पर ‘KGF 2’है, जिसने 435.33 करोड़ रुपए की कमाई की थी। चौथे नंबर पर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ है, जिसने 374.43 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं पांचवें नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ है जिसने 342.57 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

यह खबर भी पढ़ें:-Sara Ali Khan और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘गैसलाइट’ की रिलीज डेट आई सामने, OTT पर होगी रिलीज

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में

वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ नंबर-1 है, जिसने 2,024 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ दूसरे नंबर पर पहुंच गई, जो 1026 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं। तीसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ है जिसने 969.06 करोड़ रुपए की कमाई की थी। चौथे स्थान पर बॉलीवुड फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ है जिसने 966.86 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पांचवें नंबर पर आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ का दबदबा है, जिसने 854 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

.