Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म के रिलीज होने से पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने करवाए ये बदलाव
Pathaan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से जुड़ा एक नया आदेश सामने आया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है की पठान को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से पहले इसके निर्माता यश राज फिल्म्स को इसमें कई तरह के बदलाव करने होंगे। यह गाइडलाइंस पठान की थियेटर रिलीज पर लागू नहीं होती हैं।
Pathaan: ये होंगे बदलाव
Pathaan: किंग ऑफ बॉलीवुड की आने वाली नई फिल्म पठान को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ नए आदेश जारी किए हैं। इसमें पठान की ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी भाषा में देवनागरी लिपि का ऑडियो विवरण, सबटाइटल्स तैयार करना और क्लोज कैप्शनिंग बनाने को लेकर आदेश दिया है। ताकि यह फिल्म का आनंद दृष्टिबाधित लोग भी ले सकें। यह सब हो जाने के बाद कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस फिल्म को दोबारा से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पास जमा करना होगा री सर्टिफिकेशन के लिए।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान की ओटीटी रिलीज से पहले दोबारा से प्रमाण लेना होगा और इसको सीबीएफसी के पास भेजने से पहले यह सारी कार्यवाही भी पूरी करनी होगी। बॉलीवुड की आने वाली नई फिल्म पठान आजकल खूब चर्चा में है। अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसके 2 गाने भी लांच किए जा चुके हैं।
‘बेशर्म रंग’ पर हुआ था बवाल
फिल्म का गाना बेशर्म रंग प्लीज होने पर बहुत बवाल भी मचा था। इसमें कई लोगों को दीपिका के कपड़ों के रंग से आहत होने की खबरें आई थीं और इसे लेकर ट्विटर पर भी कई लोगों ने अपने मत को जाहिर किया। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह नई फिल्म थियेटर्स में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे