For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Parliament Session : विपक्ष के हंगामे के चलते स्थगित हुई कार्यवाही, कई राज्यों की विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

11:36 AM Mar 27, 2023 IST | Jyoti sharma
parliament session   विपक्ष के हंगामे के चलते स्थगित हुई कार्यवाही  कई राज्यों की विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही (Parliament Session) शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वे अडानी समूह के मुद्दे और राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। तो वहीं देश के कई राज्यों में कांग्रेस विधायक राहुल गांधी के समर्थन में काले कपड़ पहन कर विरोध कर रहे हैं कई जगह विधायकों ने मार्च भी निकाला है।

Advertisement

तमिलनाडु में राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक काली शर्ट पहनकर आज चेन्नई राज्य विधानसभा पहुंचे. विधायकों ने उनके समर्थन में तख्तियां भी ले रखी थीं। तो वहीं बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ पटना में काली पट्टी बांधकर विरोध मार्च निकाला।

इधर ओडिशा में भी केंद्र सरकार और सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस विधायक आज काली शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। उनके नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही आज शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

‘घोड़े की दौड़ चलाने के लिए एक गधा मिल रहा है’

राहुल गांधी की अयोग्यता पर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आपको घोड़े की दौड़ चलाने के लिए एक गधा मिल रहा है … वे वास्तव में कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने के लायक हैं … भारत के लोग उनका न्याय करेंगे।’ वे क्या हैं…अदालत में अदालत की कार्रवाई से लड़ें, आप महाभारत और सावरकर का आह्वान कर रहे हैं।’

.