होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Paragon IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन किया डबल पैसा, धांसू लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

01:14 PM Nov 03, 2023 IST | Mukesh Kumar

Paragon IPO Listing :- केमिकल कंपनी पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी केमिकल्स (Paragon Fine and Specialty Chemicals) के शेयरों की आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री की है। पहले ही दिन इस आईपीओ ने अपने निवेशकों के पैसों को दोगुने से अधिक बढ़ा दिया है। इसके आईपीओ को भी निवेशकों से तकड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 205 गुना से अधिक सब्सक्राइव हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें:-4 रुपए से चढ़कर 105 रुपए के पार पहुंचा डिफेंस कंपनी शेयर, साढ़े तीन साल में निवेशकों को दिया 2200% का

आईपीओ के तहत 100 रुपए के भाव पर शेयर के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज इस आईपीओ की एनसीई एसएमआई पर इसकी 225 रुपए के भाव पर एंट्री हुई है मतलब यानी कि आईपीओ निवेशको को 125 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। गिरकर यह 213.17 रुपए के लोअर सर्किट पर आ गया है यानी कि आईपीओ निवेशकों को मुनाफा घटकर लगभग 113.75 फीसदी रह गया है।

इस आईपीओ को मिला तकड़ा रिस्पांस
पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी का 51.66 करोड़ रुपए का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26.30 अक्टूबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवर ऑल यह आईपीओ 205.74 गुना सब्सक्राइव हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 419.46 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 185.28 गुना बढ़ा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 51.66 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?

इस कंपनी का कारोबार फार्मा, एग्रीकल्चर, कॉस्मेटिक्स, पिगमेंट और हाई के इंटरमीडिएट्स बनाती है। इसके ग्राहक दुनियाभर में फैले हुए हैं। कंपनी का प्लांट गुजरात में है। फाईनेशियली ईयर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक इसके पोर्टफोलियो में करीब 140 प्रोडक्ट्स हैं और इसकी आरएंडडी टीम में 14 टेक्नोक्रेट्स हैं। कंपनी अपनी आर्थिक स्थिती में काफी मजबूत है। फाईनेशियली ईयर 2021 में इसे 4.40 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था जो फाईनेंशियली ईयर 2022 में बढ़कर 4.49 करोड़ रुपए और फाइनेशियली ईयर 2023 में चढ़कर 9.89 करोड़ पर पहुंच गया है। इस फाइनेंशियली ईयर की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 3.62 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हो चुका है।

Next Article