पेपर लीक मामला : कड़ाके की ठंड के बावजूद 8वें दिन भी किरोड़ी मीणा का धरना जारी
जयपुर। पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का कड़ाके की ठंड में 8वें दिन मंगलवार को भी धरना जारी है। प्रदेश में बेरोजगारों युवाओं पर हो रहे अत्याचार और उनकी जायज मांगों को लेकर किरोड़ी मीणा सप्ताहभर से जयपुर-बस्सी-आगरा नेशनल हाईवे पर चंद्र महल गार्डन के बाहर धरने पर बैठे हुए है। किरोड़ी मीणा का साफ कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, धरना खत्म नहीं करूंगा। वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बस्सी एसीपी मेघचंद मीणा सहित भारी संख्या में पुलिस जाप्ता धरना स्थल पर तैनात है।
इधर, मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पेपर लीक के मामले को हम लगातार उठा रहे हैं और तब तक उठाएंगे जब तक सरकार का स्पष्ट रूप सामने नहीं आएगा। सांसद किरोड़ी लाल मीणा CBI जांच की मांग को लेकर 8 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं और इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पूरी तरह उनके साथ है। हमने कल भी पेपर लीक के मुद्दे को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाया था। हमारी पार्टी के अनेक नेता किरोड़ी को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर भी पहुंचे थे। ऐसे में कांग्रेस के ये आरोप निराधार है कि बीजेपी किरोड़ी मीणा के साथ नहीं है। बीजेपी उनके साथ है और पार्टी नेतृत्व को बताने के बाद ही किरोड़ी ने ये मुहिम शुरू की है।
किरोड़ी को मिला बीजेपी का साथ
बता दें कि धरने पर बैठे किरोड़ी लाल को बीजेपी नेताओं समेत अन्य लोगों का भी अपार समर्थन मिल रहा है। सोमवार को पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, सासंद रामचरण बोहरा, अशोक परनामी, भाजपा नेता नारायण मीणा और पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा भी धरना स्थल पर पहुंचे थे। इससे पहले शुक्रवार को विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी किरोड़ी को समर्थन देने पहुंचे थे।
सरकार ने दो दौर की वार्ता की, लेकिन दोनों विफल हुईं
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को किरोड़ी मीणा ने हजारों युवाओं के साथ दौसा से जयपुर के लिए कूच किया था, लेकिन पुलिस ने घाट की गुणी के पास ही इन्हें रोक दिया था। इसके बाद किरोड़ी धरने पर बैठे गए। मीणा से वार्ता कर धरना समाप्त कराने के लिए सरकार ने दो दौर की वार्ता की, लेकिन दोनों विफल हुईं। पहली बार पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और दूसरी बार गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के साथ वार्ता हुई, लेकिन दोनों से कोई निष्कर्ष नहीं निकला। ऐसे में मीणा मांग मनवाने के लिए 8 दिन से जयपुर-बस्सी-आगरा नेशनल हाईवे पर चंद्र महल गार्डन के बाहर धरने पर बैठे हुए है।
ये हैं किरोड़ी मीणा की प्रमुख मांग
- रीट, कॉन्स्टेबल, RAS समेत 16 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक हुए हैं, जिनसे 50 लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य असमंजस की स्थिति में आ गया है। ऐसे में इन सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच करवाई जाए।
- राजस्थान में सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों के युवाओं को तरजीह मिल रही है। इसकी वजह से ही प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में प्रदेश में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को ही 90 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाए।
- 28000 सीएचए संविदा कर्मियों को फिर से नौकरी पर बहाल किया जाए। इसके साथ ही सभी सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे लाखों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
- राजस्थान में भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे राज्यों की फर्जी डिग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे रोकने केलिए प्रभावी रणनीति के तहत कार्रवाई की जाए।