For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मालाखेड़ा में गूंजी पैंथर की दहाड़, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पुलिस ने बंद करवाई दुकानें

07:26 PM Jan 20, 2023 IST | Sanjay Raiswal
मालाखेड़ा में गूंजी पैंथर की दहाड़  ग्रामीणों में मचा हड़कंप  पुलिस ने बंद करवाई दुकानें

अलवर। जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को पैंथर के आने से इलाके में हड़कंप मच गया। मालाखेड़ा क्षेत्र के नटनी का बारा, मालाखेड़ा सड़क मार्ग, रेलवे फाटक के समीप गुरुवार को पैंथर की दहाड़ सुनाई दी। पैंथर की तेज दहाड़ से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन के समीप चार दिवारी पर पैंथर ने टहलते हुए दहाड़ लगाई तो खेतों पर काम करने वाले लोग दहशत में आ गए। पैंथर की दहाड़ सुनकर सभी लोग घरों की और भाग छूटे।

Advertisement

वहीं वन विभाग ने खुली हुई दुकानें भी तुरंत बंद करवा दी। वहीं मालाखेड़ा पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार ने कस्बेवासी व राहगीरों की सुरक्षा के लिए तुरंत पुलिस की गाड़ी से माइक से ऐलान करवाया दिया।

बता दें कि मालाखेड़ा क्षेत्र अलवर वन विभाग के अधीन आता है। जबकि खारड़ा की सीमा सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र में आती है। ऐसे में वन्य जीव विशेषज्ञ का मानना है कि सरिस्का में टाइगर की टेरिटरी बढ़ने के साथ ही अब दूसरे स्थान की ओर पैंथर पलायन करने लगे हैं। इस वजह से हो सकता है पैंथर नटनी का बारा होकर मालाखेड़ा पहुंच गया। फिर भी जनजीवन व प्राणी की सुरक्षा के लिए वन विभाग को इसके पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया सभी का जीवन सुरक्षित रहे इसके लिए तुरंत ही रात को प्रयास किए गए और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई।

.